scriptGreater Nagar Nigam Jaipur Employee Uniform Mandatory | हर साल वर्दी का मिलता भुगतान, पर पहनता कोई नहीं | Patrika News

हर साल वर्दी का मिलता भुगतान, पर पहनता कोई नहीं

locationजयपुरPublished: Nov 02, 2023 02:41:59 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

Nagar Nigam Jaipur: सरकार ने सरकारी कार्यालयों, नगर निगमों व बोर्ड कार्यालयों में कर्मचारियों को वर्दी पहनना अनिवार्य कर रखा है, लेकिन कर्मचारी बिना वर्दी के ही कार्यालय में आ रहे है। वर्दी के लिए सरकार की ओर से भुगतान भी किया जाता है।

हर साल वर्दी का मिलता भुगतान, पर पहनता कोई नहीं
हर साल वर्दी का मिलता भुगतान, पर पहनता कोई नहीं

गिर्राज शर्मा @ जयपुर। सरकार ने सरकारी कार्यालयों, नगर निगमों व बोर्ड कार्यालयों में कर्मचारियों को वर्दी पहनना अनिवार्य कर रखा है, लेकिन कर्मचारी बिना वर्दी के ही कार्यालय में आ रहे है। वर्दी के लिए सरकार की ओर से भुगतान भी किया जाता है। बात करें शहर के दोनों नगर निगमों की तो इस बार भी निगम कर्मचारियों को वर्दी के लिए दो से ढाई हजार रुपए के भुगतान किया जाएगा, इसके लिए आदेश भी जारी हो गए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.