कम उम्र में होने लगे सफेद बाल तो जान लें इसके पीछे के कारण, इस तरह बाकी बालों को बचा पाएंगे आप
जयपुरPublished: Jan 10, 2023 01:51:13 pm
उम्र से पहले चमक खोकर सफेद हो रहे बाल, बच्चों और युवाओं में बढ़ रही "प्री मैच्योर ग्रेइंग", विटामिन्स की कमी, पढ़ाई-नौकरी का तनाव, जंक फूड सेवन और कामकाज की व्यस्तता बन रहे बड़े कारण
जयपुर। कामकाज की व्यस्तता, शरीर में विटामिन्स की कमी, पढ़ाई-नौकरी का तनाव, जंक फूड सेवन, सेहत की अनदेखी और बिगड़ी जीवन शैली से बच्चे और युवा कम उम्र में ही बाल सफेद होने (प्री मैच्योर ग्रेइंग) का शिकार बन रहे हैं। राजस्थान में ऐसे मामले बढ़ रहे हैं।