scriptGujarat: 90 year old queen of Banaskantha royal family abducted | Gujarat: बनासकांठा राजपरिवार की 90 साल की रानी का अपहरण | Patrika News

Gujarat: बनासकांठा राजपरिवार की 90 साल की रानी का अपहरण

locationजयपुरPublished: Oct 13, 2022 05:16:51 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

बनासकांठा जिले की कांकरेज तहसील के थरा में पूर्व राजपरिवार की 90 साल की बुजुर्ग महिला के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जमीन विवाद को लेकर किए अपहरण के संबंध में चार लोगों पर आरोप लगाते हुए थरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है

bhavani-villa--danta1.jpeg

बनासकांठा जिले की कांकरेज तहसील के थरा में पूर्व राजपरिवार की 90 साल की बुजुर्ग महिला के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जमीन विवाद को लेकर किए अपहरण के संबंध में चार लोगों पर आरोप लगाते हुए थरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। बनासकांठा जिले की कांकरेज तहसील के थरा निवासी व पूर्व राजपरिवार की 90 साल की बुजुर्ग महिला मोटी माता रसिककुंवरबा मंगलसिंह वाघेला का अपहरण किया गया। राजकोट जिले के गढडा गांव स्थित पीहर में पिता लगधीरसिंह की पुश्तैनी 42 एकड़ जमीन का विवाद चल रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.