scriptगुर्जर आंदोलन: ट्रेन और बसों के थमे पहिए, अब आसमान की सवारी भी ‘भारी’ | Gujjar agitation: Passenger fares increased by 20 to 30 percent. | Patrika News

गुर्जर आंदोलन: ट्रेन और बसों के थमे पहिए, अब आसमान की सवारी भी ‘भारी’

locationजयपुरPublished: Feb 12, 2019 11:53:36 am

Submitted by:

neha soni

मुसाफिरों पर गुर्जर आंदोलन की मार : 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ाया विमान का किराया

Gujjar agitation
जयपुर. प्रदेश में गुर्जर आंदोलन के चलते रेल व सडक़ यातायात प्रभावित होने का असर हवाई यातायात पर भी पडऩे लगा है। ट्रेनों के रद्द होने और आंशिक रद्द होने के साथ ही कुछ मार्गों पर सडक़ मार्ग का भी विकल्प नहीं रहने से यात्री अब हवाई यात्रा का विकल्प तलाशने में लगे हैं।
जयपुर से देश के विभिन्न शहरों के लिए जाने वाली उड़ानों के किराये में भी इस समय 20 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। जयपुर से मुंबई, देहरादून और कोलकाता जैसे शहरों के लिए तो सोमवार को अधिकतम किराया 15 हजार से 20 हजार रुपए तक वसूल किया गया। इन मार्गों सहित अन्य प्रमुख हवाई मार्ग पर आने वाले पांच दिनों तक किराया 5 से 10 हजार रुपए तक वसूल किया जा रहा है। हालांकि अगले दिनों का किराया कुछ नियंत्रण में भी नजर आया। लेकिन माना जा रहा है कि जिस तरह सोमवार को तत्काल उड़ान का किराया 20 हजार तक था, गुर्जर आंदोलन जारी रहने पर आने वाले दिनों में भी यह तत्काल वाले दिन में उछाल मार सकता है। आमतौर पर जयपुर से देश के विभिन्न शहरों को जाने वाली उड़ानों में तत्काल दिन का किराया भी 10 से 15 हजार रुपए के आसपास ही रहता है।
11 से 16 फरवरी
तक का किराया
जयपुर से मुंबई – 7 से 19 हजार
जयपुर से अहमदाबाद – 5 हजार से 20 हजार रुपए तक
जयपुर से दिल्ली – 4500 से 7500 रुपए तक
जयपुर सें भोपाल- 2200 से 3500 रुपए तक
जयपुर से इंदौर – 4800 से
10 हजार रुपए तक
जयपुर से देहरदादून – 3 हजार से 18 हजार रुपए तक
जयपुर से कोलकाता – 6 हजार से 14500 रुपए तक
जयपुर से जैसलमेर – 5
हजार से 10 हजार रुपए तक
ये ट्रेनें भी प्रभावित
ट्रेन संख्या 12926 अमृतसर बांद्रा टर्मिनस वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-चंदेरिया-रतलाम
ट्रेन संख्या 12918 हजरत निजामुद्दीन अहमदाबाद वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-पालनपुर
ट्रेन संख्या 12476
वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-फुलेरा-अजमेर-पालनपुर

आगरा रूट ठप,
191 बसों का संचालन रुका
जयपुर. गुर्जर आंदोलन उग्र होने के बाद जयपुर से आगरा सडक़ मार्ग पर बसों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया है। सिकंदरा पर हाईवे जाम होने के कारण इस रूट पर चलने वाली राजस्थान रोडवेज की 191 बसों का संचालन सोमवार दोपहर से बंद कर दिया गया। इसके अलावा उत्तरप्रदेश रोडवेज की बसें भी अटक गईं। इनमें 46 बसों की सिंधी कैम्प बस स्टैंड से आवाजाही होती है। रोडवेज प्रशासन अब केवल दौसा तक ही बसों का संचालन कर रहा है। टोंक मार्ग पर भी जाम होने से टोंक और कोटा जाने वाली बसें रद्द कर दी गई। निवाई तक की बसें संचालित हैं।
सात बजे से बैठा हूं मगर कोई वाहन नहीं
बेटी लक्ष्मी को परीक्षा दिलाने के लिए जयपुर आया था। नारायण सिंह सर्कल पर 7 बजे से बैठा हूं। महुवा जाना है, बस नहीं मिली। अब पता नहीं जाने के लिए कब साधन मिलेगा। -यादराम
मैं एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए आया था, दो घंटे से बरेली जाने के लिए बस नहीं मिली। अब दिल्ली होकर बरेली जाना पड़ेगा। इससे पांच घंटे का ज्यादा समय लगेगा। -मनीष कुमार
किसी काम से जयपुर आया था, लेकिन अब वापस जाने के लिए बस नहीं मिल रही है। अब इतनी तेज सर्दी में रात भी बस स्टैंड पर ही गुजारनी पड़ेगी। -राहुल शांडिल्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो