scriptराइटिंग के शौक ने इस एक्ट्रेस को बनाया दिमागी रूप से मजबूत, माधुरी और जूही के साथ ‘गुलाब गैंग’ में निभाया है दमदार किरदार | Gulab gang fame Actress Divya Jagdale in Jaipur. | Patrika News

राइटिंग के शौक ने इस एक्ट्रेस को बनाया दिमागी रूप से मजबूत, माधुरी और जूही के साथ ‘गुलाब गैंग’ में निभाया है दमदार किरदार

locationजयपुरPublished: Aug 25, 2018 12:51:36 am

Submitted by:

Aryan Sharma

‘ए डे विद सेलेब्रिटी’ कैम्पेन के तहत जयपुर आईं दिव्या जगदाले, जयपुर में ही हुआ है दिव्या का जन्म

Jaipur

Divya Jagdale

जयपुर. ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘दैट गर्ल इन यलो बूट्स’, ‘गुलाब गैंग’, ‘मातृ’ सरीखी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुकी अभिनेत्री दिव्या जगदाले का मानना है कि थिएटर में उन्हें काफी इंटरेस्टिंग काम करने का मौका मिला है। ‘ए डे विद सेलेब्रिटी’ कैम्पेन के तहत जयपुर आईं दिव्या ने कहा, ‘मैं यह तो नहीं बता सकती कि मैंने एक्टिंग को चुना या एक्टिंग ने मुझे चुना, लेकिन जब अभिनय से जुड़ी तो इसी की होकर रह गई। मैंने हमेशा बिना जज किए काम किया है। हालांकि इस बीच कुछ किरदार ऐसे भी रहे हैं, जिन्हें सिर्फ तकनीक की मदद से कर पाई। उन्हें लेकर अफसोस है कि मैंने इन्हें क्यों किया?’

‘माही’ बिल्कुल मेरे जैसी
बकौल दिव्या, माधुरी दीक्षित और जूही चावला स्टारर फिल्म ‘गुलाब गैंग’ के डायरेक्टर सौमिक सेन ने मुझे पृथ्वी थिएटर पर एक पांच मिनट का एक्ट करते हुए देखा था और जब वे फिल्म बना रहे थे तो कास्टिंग के दौरान बहुत सी एक्ट्रेस का फेरबदल हुआ। जब ‘माही’ के किरदार के लिए कोई एक्ट्रेस नहीं मिली तो अचानक सौमिक को मेरा एक्ट याद आया और उन्होंने मुझसे मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने यह रोल ऑफर किया। माही का किरदार बिल्कुल मुझसे रिलेट करता है। उसके सोचने का अंदाज, हाव-भाव और फन लविंग स्टाइल की वजह से यह कैरेक्टर मेरे दिल में उतर गया। दर्शकों ने भी इसे खूब सराहा।
बेटे को घर पर दी ट्रेनिंग
दिव्या ने बताया, ‘मैं कभी यह नहीं सोचती कि फिल्में कम की हैं। मैं फिल्मों से ज्यादा थिएटर में सक्रिय हूं, क्योंकि थिएटर में काफी इंटरेस्टिंग करने को मिला। यहां तक कि लिखने का भी मौका मिला और कई नाटकों को डायरेक्टर्स ने नामचीन फेस्टिवल में पेश भी किया है। राइटिंग के शौक के कारण दिमागी रूप से मजबूत हो गई हूं। जब मेरे बेटा हुआ था, तब पांच साल का ब्रेक ले लिया था। अब जब मेरे पास पर्याप्त समय है। अब सीमा भार्गव की फिल्म ‘पिंडदान’ करने वाली हूं।’
दिव्या ने कहा कि बेटे का फिल्म मेकिंग में इंटरेस्ट है और उसके लिए हमने कई सीन घर पर ही क्रिएट किए हैं। उसे ट्रेनिंग देने के लिए उसके स्कूल जाने से लेकर आने तक के कई सीन हमने मोबाइल से ही शूट कर उसे समझाए हैं। अब तो स्कूलों में ही फिल्म मेकिंग सिखाने लगे हैं, जिसका फायदा बच्चों को मिल रहा है।
जयपुर से खास कनेक्शन है, क्योंकि मेरा जन्म यहीं हुआ है। मेरे नाना-नानी का घर यहीं है, इसलिए यहां के माहौल और शहर की खूबसूरती से वाकिफ हूं।
-दिव्या जगदाले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो