scriptGulab Kothari Editor-in-Chief of Patrika Group, will start Jan-Gan-Man Yatra from today, election tour | पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी की 'जन-गण-मन' चुनाव यात्रा आज से, तीन राज्यों की टटोलेंगे सियासी नब्ज़ | Patrika News

पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी की 'जन-गण-मन' चुनाव यात्रा आज से, तीन राज्यों की टटोलेंगे सियासी नब्ज़

locationजयपुरPublished: Sep 12, 2023 08:53:01 am

Submitted by:

Kirti Verma

पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी चुनाव वाले राज्यों में जनता का मानस टटोलने के लिए आज से जन-गण-मन यात्रा की शुरुआत करेंगे। प्रथम चरण में वे राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे।

editor.jpg

जयपुर/ पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क। पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी चुनाव वाले राज्यों में जनता का मानस टटोलने के लिए मंगलवार से जन-गण-मन यात्रा की शुरुआत करेंगे। प्रथम चरण में वे राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.