जयपुर

सदन के बाहर कटारिया-रघु शर्मा में मीठी नोंक-झोंक

विधानसभा में सदन के बाहर शनिवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के बीच तीखी नहीं बल्कि मीठी नोंक-झोंक देखने को मिली। दोनों ही नेताओं ने एक-दूसरे पर चुटकी लेते हुए जुबानी प्रहार किए। इस दौरान दोनों के चेहरे खिले-खिले नजर आए।

जयपुरJan 25, 2020 / 07:04 pm

Umesh Sharma

सदन के बाहर कटारिया-रघु शर्मा में मीठी नोंक-झोंक,सदन के बाहर कटारिया-रघु शर्मा में मीठी नोंक-झोंक,सदन के बाहर कटारिया-रघु शर्मा में मीठी नोंक-झोंक

जयपुर।
विधानसभा में सदन के बाहर शनिवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के बीच तीखी नहीं बल्कि मीठी नोंक-झोंक देखने को मिली। दोनों ही नेताओं ने एक-दूसरे पर चुटकी लेते हुए जुबानी प्रहार किए। इस दौरान दोनों के चेहरे खिले-खिले नजर आए।
हुआ यूं कि विधानसभा के पश्चिमी द्वार के बाहर जहां विधायकों की एंट्री होती है, वहां दोनों नेताओं की बातचीत शुरू हुई। कटारिया ने कहा कि हमने जितना धोना था धो लिया। इस पर रघु शर्मा ने कहा कि आप लोग भ्रांति फैला रहे हैं, इसीलिए केंद्र सरकार से सीएए पर पुनर्विचार का आग्रह कर रहे हैं। दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी बात को रखा। इसके बाद कटारिया बोले कि दिल्ली विधानसभा में आप बिल्कुल साफ हो रहे हैं। कटारिया की इस बात पर कशर्मा ने पलटवार किया और कहा कि आप बीजेपी की चिंता करो।
मुद्दों से भटका रहे हो, आप चर्चा करो

रघु शर्मा ने एनआरसी, सीएए और एनपीआर को लेकर कहा कि कभी आप एनआरसी लेकर आते हो कभी एनपीआर। भाजपा मूल मुद्दों पर बात क्यों नहीं करती? इस पर कटारिया बोले कि आप सदन में मुद्दे लेकर आओ और चर्चा कराओ। शर्मा ने फिर कहा कि बीजेपी चर्चा कराने ही कहां देती है। कभी पुलवामा ले जाती है तो कभी कोई दूसरा मुद्दा, जबकि अर्थव्यवस्था की बदहाली और बेरोजगारी मूल मुद्दे हैं। कटारिया ने शर्मा की बात को सुना और कहा कि अपने बच्चों को एक किताब देकर जाना। हनुमान जी की फोटो केवल तालाब में बहाने के लिए ही रह जाएगी। केवल एक जमीन का टुकड़ा बचा है। ऐसे में आप लोग आखिर चाहते क्या हो?
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.