scriptगुर्जर आंदोलन: रोडवेज बसों का संचालन पांचवें दिन भी बंद, रेलवे ने रद्द की पांच दर्जन से ज्यादा ट्रेनें | Gurjar Aandolan: Railway canceled more than 60 trains in Kota division | Patrika News

गुर्जर आंदोलन: रोडवेज बसों का संचालन पांचवें दिन भी बंद, रेलवे ने रद्द की पांच दर्जन से ज्यादा ट्रेनें

locationजयपुरPublished: Feb 15, 2019 12:20:06 pm

Submitted by:

Nidhi Mishra

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Gurjar Aandolan: Railway canceled more than 60 trains in Kota division

Gurjar Aandolan: Railway canceled more than 60 trains in Kota division

जयपुर। राज्य सरकार की ओर से लागू किए गए पांच फीसदी आरक्षण के बावजूद गुर्जर आंदोलन आठवें दिन भी जारी रहा है। कोटा मंडल में ट्रेनों का संचालन ठप है वहीं जयपुर— आगरा रूट पर आज पांचवें दिन भी रोडवेज बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका है। राज्य सरकार के गुर्जर आरक्षण के प्रस्ताव से असंतुष्ट गुर्जर अब भी रेलवे ट्रेक जाम कर बैठे हैं। जिसके कारण दिल्ली—मुंबई रूट पर आठवें दिन भी ट्रेनों का संचालन नहीं होने पर रेलवे को अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है। राजस्थान रोडवेज को भी अब तक पचास लाख रुपए से ज्यादा राजस्व का नुकसान हुआ है। कोटा मंडल से गुजरने वाली 65 से ज्यादा ट्रेनों को आज रेलवे ने रद्द कर दिया वहीं 25 से ज्यादा गाड़ियों का संचालन आज परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है। रेलवे ने आज एक दर्जन से गाड़ियों को आंशिक रद्द कर दिया है। रोडवेज की करीब दो सौ बसों के पहिए आज पांचवें दिन भी थमे रहे हैं। जयपुर— कोटा रूट पर रोडवेज वाया फागी— मालपुरा होकर बसों का संचालन कर रहा है वहीं जयपुर— आगरा रूट पर रोडवेज बसें दौसा तक जाकर वापस जयपुर लौट रही हैं। चार दिन में राजस्थान रोडवेज को करीब पचास लाख रुपए कमाई का नुकसान होने का अंदेशा रोडवेज अधिकारियों ने जताया है।

आगामी दिनों में रद्द ट्रेनें—
16854 मन्नारगुड़ी— भगत की कोठी— 18 फरवरी
12975 मैसूर— जयपुर— 16 फरवरी
18632 रांची— अजमेर— 16 फरवरी
12981 कोटा— श्रीगंगानगर— 15 फरवरी
22982 श्रीगंगानगर— कोटा— 15 फरवरी
12963 हजरत निजामुद्दीन— उदयपुर सिटी— 15 फरवरी
12964 उदयपुर सिटी— हजरत निजामुद्दीन — 15 फरवरी
19808 जयपुर— कोटा — 15 फरवरी 14813
जोधपुर— भोपाल— 15 फरवरी
19807 कोटा— जयपुर— 15 फरवरी
12465 इंदौर— जोधपुर— 15 फरवरी
12466 जोधपुर— इंदौर— 15 फरवरी
59806 बयाना— जयपुर— 15 फरवरी
59805 जयपुर— बयाना— 15 फरवरी
12968 जयपुर— चैन्नई— 15 फरवरी
12967 चैन्नई सैंट्रल— जयपुर— 17 फरवरी
12980 जयपुर— बांद्रा टर्मिनस— 15 फरवरी
12979 बांद्रा टर्मिनस— जयपुर— 16 फरवरी
12974 जयपुर— इंदौर— 15 फरवरी
12973 इंदौर— जयपुर— 16 फरवरी
59802 फुलेरा— जयपुर— 15 फरवरी
59801 जयपुर— फुलेरा— 15 फरवरी
18246 बीकानेर— बिलासपुर— 17 फरवरी

आंशिक रद्द
12956 जयपुर— मुंबई सुपरफास्ट — जयपुर— सवाई माधोपुर के मध्य रद्द— 15 फरवरी 12181 जबलपुर— अजमेर— कोटा— अजमेर के मध्य रद्द— 15 फरवरी 12182 अजमेर— जबलपुर— अजमेर— कोटा के मध्य रद्द— 16 फरवरी 14814 भोपाल— जोधपुर— कोटा— जोधपुर के मध्य रद्द— 15 फरवरी

ट्रेंडिंग वीडियो