scriptगुर्जर आंदोलन: जयपुर के 5 तहसीलों में इंटरनेट सेवा बंद रखने की अवधि बढ़ी, बसों का संचालन बंद, ये ट्रेनें प्रभावित | gurjar aarakshan aandolan bus and train update news | Patrika News

गुर्जर आंदोलन: जयपुर के 5 तहसीलों में इंटरनेट सेवा बंद रखने की अवधि बढ़ी, बसों का संचालन बंद, ये ट्रेनें प्रभावित

locationजयपुरPublished: Nov 01, 2020 06:45:48 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

गुर्जर आंदोलन को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन ने जिले की 5 तहसीलों में इंटरनेट सेवा बंद रखने की अवधि बढ़ाई दी है।

gurjar aarakshan aandolan bus and train update news

गुर्जर आंदोलन को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन ने जिले की 5 तहसीलों में इंटरनेट सेवा बंद रखने की अवधि बढ़ाई दी है।

जयपुर। गुर्जर आंदोलन को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन ने जिले की 5 तहसीलों में इंटरनेट सेवा बंद रखने की अवधि बढ़ाई दी है। अब सोमवार शाम 6 बजे तक कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर और जमवारामगढ़ में इंटरनेट सेवा बंद रहेंगी। वहीं भरतपुर के पीलूपुरा में गुर्जर समाज के लोग रेलवे ट्रेक पर पहुंच गए। आंदोलन के चलते दिल्ली से कोटा जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस को अब वाया बांदीकुई से सवाईमाधोपुर निकालने के आदेश दिया गया।
रोडवेज बसों का संचालन बंद
बयाना के पास हो रहे गुर्जर आंदोलन के चलते रोडवेज प्रबंधन ने रविवार दोपहर बाद आगरा हाइवे पर जानी वाली बसों का संचालन बंद कर दिया है। बाहर की डिपो से आई बसों को वापस नहीं भेजा गया।
बसों को सिंधी कैंप पर ही रोक दिया गया। सुबह से हिंडौन सिटी के लिए बसों का संचालन बंद कर रखा था। लेकिन दोपहर बाद आंदोलनकारियों की ओर से सिकंदरा में जाम लगाने की आशंका को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन पूरा आगरा रूट पर बसों को बंद कर दिया।
जयपुर से दौसा, सिंकदरा, लालसोट, महवा, हिंडौन सिटी, करौली, बयाना, भरतपुर और आगरा के लिए बसों का संचालन रोक दिया। बता दें कि सिंधी कैंप से करीब 60 फीसदी यात्री आगरा हाइवे पर जाने वाली बसों में ही सफर करते हैं। इस रूट पर करीब 300 बसों का संचालन किया जाता है।
हिंडौन सिटी-बयाना रेलवे ट्रैक जाम से ये ट्रेनें प्रभावित

ट्रेन का नाम—————— डायवर्ट रूट
1. ह.निज़ामुद्दीन-कोटा – वाया भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर
2. बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर – वाया सवाई माधोपुर- जयपुर-भरतपुर- आगरा फोर्ट
3. कोटा-देहरादून – वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- दिल्ली
4. इंदौर-ह. निजामुद्दीन – वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- दिल्ली
5. ह. निजामुद्दीन-इंदौर – वाया दिल्ली- जयपुर- सवाई माधोपुर
6. ह. निजामुद्दीन-उदयपुर – वाया दिल्ली- जयपुर- अजमेर-चंदेरिया
7. ह. निजामुद्दीन-उदयपुर – वाया चंदेरिया- अजमेर-जयपुर-दिल्ली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो