विजय बैंसला के लिए गुर्जर आरक्षण समिति ने कह डाली ये बात और सरकार को दी चेतावनी..
जयपुरPublished: Nov 20, 2022 05:57:16 pm
गुर्जर आरक्षण समिति ने सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है।


विजय बैंसला के लिए गुर्जर आरक्षण समिति ने कह डाली ये बात और सरकार को दी चेतावनी..
जयपुर। गुर्जर आरक्षण समिति की ओर से रविवार को प्रेस क्लब में पीसी की गई। जिसमें गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि गुर्जर समाज की लंबित मांगे यदि एक महीने में नहीं पूरी की गई, तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभाओं और दौरों का विरोध किया जाएगा। समिति के पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह, कैप्टन जगराम सिंह और हाकम सिंह ने कहा कि गुर्जर समाज की लंबित मांगे सरकार के पास लंबित है। इसलिए हम सरकार को एक महीने का समय दे रहे है। राहुल गांधी की सभा का विरोध करने का गुर्जर समाज का कोई निर्णय नहीं है। समाज की पंचायत में आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा।