scriptआए थे चोरी करने, खाने लगे किशमिश और बादाम | Had come to steal, ate raisins and almonds | Patrika News

आए थे चोरी करने, खाने लगे किशमिश और बादाम

locationजयपुरPublished: May 05, 2015 01:52:00 pm

Submitted by:

vishwanath saini

चोर उनके घर में घुसे और जेवरात नकदी समेत भाई-बहन की रखी गुल्लक से भी जमा पूंजी निकाल ले गए।

शहर के वीरतेजा कॉलोनी के नौ साल के मुन्ना और सात साल की मुन्नी के सपनों को चोर चुरा ले गए। चोर उनके घर में घुसे और जेवरात नकदी समेत भाई-बहन की रखी गुल्लक से भी जमा पूंजी निकाल ले गए।

जिला सत्र न्यायालय में पेशे से वकील नरेश के घर रविवार को चोरी हुई। नरेश ने बताया कि वे परिवार के साथ शनिवार रात को अपने गांव गोठड़ा भूखरान गए थे। सोमवार को उनका भाई दिनेश कोर्ट के कोई कागजात लेने के सिलसिले में आया तो उसे चोरी का पता चला।

दिनेश ने अपने भाई नरेश को घर में चोरी की सूचना दी। मकान में चोरी की सूचना पर सीओ सिटी मदनदान सिंह भी पहुंच गए। सीओ सिटी ने घर में हुई चोरी की जांच पड़ताल की।

किचन को भी नहीं बख्शा

चोरों ने घर के किचन को भी नहीं बख्शा। किचन का ताला तोड़कर उसमें से खाने-पीने के समान बादाम और किशमिश तक निकाल कर खा गए। घर में अलमारी को तोड़कर लॉकर में रखे नकदी और जेवरात निकाल लिए। मकान से सोने की नेकलेस, चार जोड़ी पॉयजेब, 17 हजार रुपए की नकदी चोरी होना बताया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो