scriptबारिश-ओलों ने बरपाया कहर | Hail caused havoc | Patrika News

बारिश-ओलों ने बरपाया कहर

locationजयपुरPublished: Mar 28, 2020 05:20:54 pm

Submitted by:

jagdish paraliya

अंधड़ से 200 पेड़ टूटे, कई मार्ग बाधित

 Hail caused havoc

200 trees broken due to windfall, many roads blocked

जयपुर. कोरोना वायरस के खौफ के बीच शुक्रवार को एक बार फिर प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ गया। हाड़ौती, शेखावाटी, अजमेर, माउंटआबू, जैसलमेर सहित प्रदेश के कई इलाकों में अंधड़ के साथ कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। झालावाड़ जिले में तड़के ३० मिनट आई तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि व बरसात से काफी नुकसान हुआ। अंधड़ से कई पेड़ गिर गए, टीन टप्पर उड़ गए। इससे मार्ग बंद हो गए। जिले में संतरे के बगीचों को काफी नुकसान हुआ। भीमसागर में तेज अंधड़ और बरसात से करीब 200 पेड़ टूटकर गिर गए। रतनपुरा गांव में तेज अंधड़ से पेड़ों बैठे करीब 15 मोरों की मौत हो गई। क्षेत्र के गांवों में करीब 10 से 15 प्रतिशत नुकसान हुआ है। चित्तौडग़ढ़ जिले के भदेसर, चिकारड़ा आदि क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने से फसलों को नुकसान पहुंचा है। इधर मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटे में कई जगह बारिश व ओले गिरने की चेतावनी दी है।
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने और बारिश के साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सीकर, चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानर, अलवर, भरतपुर, जयपुर, दौसा, करौली में एक दो स्थानो पर बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो