जयपुर

HAJ YATRA 2019 : आप भी जा रहे है हज यात्रा पर, तो जरूर पढ़ें ये खबर

स्टेट हज कमेटी की ओर से शुरू हाे गई हज यात्रियाें की आनलाइन रिपाेर्टिंग

जयपुरJul 08, 2019 / 04:15 pm

neha soni

जयपुर।
प्रदेश से हजयात्रियाें का मुकद्दस सफर पर जाने का सिलसिला 18 जुलाई से शुरू हाेगा। पहली फ्लाइट टर्मिनल-टू से रात 1 बजकर 40 मिनट पर रवाना हाेगी। खास बात यह है कि पहली फ्लाइट 420 हजयात्रियाें काे लेकर सीधे मदीना के लिए उड़ान भरेगी। 1 अगस्त तक 19 फ्लाइट में प्रदेश के 6740 हजयात्री इस बार हजयात्रा पर जाएंगे। इन 19 फ्लाइट में से करीब 12 उड़ानाें का समय देर रात से अलसुबह तक हाेगा। हजयात्रियाें की सबसे ज्यादा 4 उड़ानें 25 जुलाई काे रवाना हाेगी। इस दिन 1340 हजयात्री हज पर जाएंगे। एयरपाेर्ट पर हजयात्रियाें के लिए एयरपाेर्ट लगेज चेकिंग के लिए कन्वेयर बेल्ट लगाई जाएगी, इससे यात्रियाें काे ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

स्टेट हज कमेटी की ओर से हज यात्रियाें की आनलाइन रिपाेर्टिंग शुरू हाे गई है। जिन हज यात्रियाें पर किसी भी तरह की राशि बकाया हाेगी, वे आनलाइन रिपाेर्टिंग नहीं कर सकेंगे। हज कमेटी अधिशाषी अधिकारी डाॅ. महमूद खान ने बताया कि हजयात्री निर्धारित बैगेज साइज के अनुसार ही सामान लेकर पहुंचे। 5 घंटे पहले तक रिपाेर्टिंग कर सकेंगे। हज यात्रियों को हज यात्रा से एक या दो दिन पहले हज हाउस मे आकर ठहरना होगा, यहां से निर्धारित जांच और अन्य प्रक्रियाओं के बाद ही वे एयरपोर्ट के लिए रवाना किए जा सकेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.