scriptहज यात्रा 2019 का कुर्रा खुला: दस हजार से अधिक मिले आवेदन, मंत्री सालेह मोहम्मद ने कही ये बात | Haj yatra 2019 Open the curra | Patrika News
जयपुर

हज यात्रा 2019 का कुर्रा खुला: दस हजार से अधिक मिले आवेदन, मंत्री सालेह मोहम्मद ने कही ये बात

ttps://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरJan 15, 2019 / 07:57 pm

abdul bari

haj

हज यात्रा 2019 का कुर्रा खुला: दस हजार से अधिक मिले आवेदन, मंत्री सालेह मोहम्मद ने कही ये बात

जयपुर।
अल्पसंख्यक मामलात और वक्फ विभाग के मंत्री सालेह मोहम्मद ने मंगलवार को हज यात्रा 2019 का ऑनलाइन बटन दबाकर कुर्रा खोला। सबसे पहले अजमेर जिले का कुर्रा खोला गया।

कुल दस हजार 750 आवेदन
मंत्री सालेह मोहम्मद ने बताया कि हज यात्रा 2019 के लिए इस बार कुल दस हजार 750 आवेदन मिले जिनमें सामान्य वर्ग के आवेदक चार हजार 535 हैं, कुल रिजर्व वर्ग के आवेदन 729 है। जिसमें महिला हाजी (बिना मरहम के) कुल 26 होंगी। उन्होने कहा कि इस वर्ष हम पूरा प्रयास करेंगे कि छह हजार हज यात्री राजस्थान से भेजें। हज यात्रा के लिए एक टीम का गठन कर कार्य करेंगे जिससे हज यात्रियों को हर तरह की सुविधा मिल सके।
ये बोले हज कमेटी के अध्यक्ष
हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान ने बताया कि पिछली बार हज यात्रा में आई हर तरह की कठिनाई पूरी तरह से दूर करेंगे और इस बार की व्यवस्था एवं सुरक्षा का इंतजाम बेहद दुरूस्त रखा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो