जयपुर

हज यात्रा 2020 के लिए 11 नवंबर है आखिरी तारीख, यहां कर सकते हैं आवेदन

अगले साल 2020 में हज के मुकद्दस सफर के लिए अभी से ही आवेद प्रक्रिया शुरू कर दिए गए हैं। 10 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए थे। ऑनलाइन आवेदन 11 नवंबर तक किए जा सकेंगे।आवेदक हज कमेटी की वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in पर तथा हज कमेटी मोबाइल एप HCOI के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं।

जयपुरOct 29, 2019 / 04:35 pm

firoz shaifi

Secretariat

जयपुर। अगले साल 2020 में हज के मुकद्दस सफर के लिए अभी से ही आवेद प्रक्रिया शुरू कर दिए गए हैं। 10 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए थे। ऑनलाइन आवेदन 11 नवंबर तक किए जा सकेंगे। हज यात्रा 2020 के लिए इस बार केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जा रहे हैं।
प्रदेश में अभी तक 2500 हज आवेदकों ने आवेदन किया है। पिछले दो साल से हज की प्रक्रिया सख्त और हज यात्रा महंगा होने के कारण हज के लिए जाने वाले आवेदकों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। सूत्रों की माने तो प्रदेश में वर्ष 2017 में हज के लिए 16 हजार 500 आवेदकों ने आवेदन किया था, यह संख्या घटते-घटते पिछले साल 10 हजार तक आ गई।
हज आवेदक के पास हज आवेदन प्रपत्र स्वीकार की अंतिम तिथि पर या उससे पूर्व जारी किए गए, 20 जनवरी 2021 वैध पासपोर्ट होना चाहिए।


यहां कर सकते हैं आवदेन
सेंट्रल हज कमेटी के मुताबिक आवेदक हज कमेटी की वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in पर तथा हज कमेटी मोबाइल एप HCOI के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। हज कमेटी ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवेदन भरने से पूर्व आवेदक को दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ना चाहिए और सुविधाजनक एंबार्केशन पाइंट, हवाई किराए के अनुसार, ठहरने की श्रेणी का चुनाव करना चाहिए।
कमेटी एक बार चुने गए विकल्पों को बाद में बदलने की अनुमति नहीं देगी।आवेदक अपने आवेदन अपनी सुविधा के अनुसार सायबर कैफे, हाजी सुविधा केंद्र और राज्य हज कमेटी से ऑन लाइन भर सकेंगे। किसी प्रकार की कठिनाई आने पर आवेदक हज जानकारी केंद्र में 022-22107070(100 लाइंस) पर संपर्क कर सकते हैं।

Home / Jaipur / हज यात्रा 2020 के लिए 11 नवंबर है आखिरी तारीख, यहां कर सकते हैं आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.