हजयात्रा -2021 पर कोरोना हावी, आठ साल में पहली बार टूटा रेकॉर्ड
पहली बार प्रदेश से सबसे कम हुए ऑनलाइन आवदेन
आवेदनों की आखिरी तारीख आज

जयपुर। हजयात्रा-2021 ऑनलाइन आवेदनों की आखिरी तारीख १० जनवरी को है। पहली बार हज-2020 की तरह इस साल भी हज पर कोरोना हावी होता हुआ दिख रहा है। यही वजह है कि देश समेत राजस्थान से हज सफर करने वालों में यात्रा के लिए उत्साह नजर नहीं आ रहा है। हालांकि प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना का असर कम हो रहा है। ऑनलाइन आवेदन की दूसरी बार आखिरी तारीख नजदीक आने पर भी आवेदनों की संख्या आठ साल में सबसे कम है। राजस्थान से अब तक कुल 1400 से अधिक आवेदन हज सफर के लिए मिले हैं। जयपुर से सबसे अधिक 130 से ज्यादा आवेदन हुए हैं। राजस्थान स्टेट हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी शाहिद मोहम्मद ने बताया कि कोरोना के चलते बीते आठ साल में पहली बार प्रदेश से सबसे कम आवेदन मिल हैं, वहीं हर साल 15 हजार से अधिक आवेदन हज के लिए प्रदेश से होते थे। कोरोना महामारी के मद्देनजर कई बदलावों के चलते इस बार आवेदनों में उत्साह नहीं देखने को मिल रहा है।
नए दिशा-निर्देश से असमंजस
राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव शेख हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि हज-2020 का सफर पहले ही रद्द हो चुका है। इस बार भी नए दिशा-निर्देश जारी होने से यात्री असमंजस में है। 2014-15 में 16,519 आवेदन, 2016 में 16,893 आवेदन, 2017 में 17,796 आवेदन, 2018 में 14,420 आवेदन, 2019 में 10,812 आवेदन हुए थे।
हज यात्रा से पहले लगाई जाएगी वैक्सीन
केंद्रीय हज कमेटी के मुताबिक रविवार को आनलाइन आवेदन की देशभर में आखिरी तारीख है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हाल ही बैठक में जानकारी दी है कि हज जाने से पहले यात्रियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके साथ ही टीके भी यात्रियों को लगाए जाएंगे। हज के सफर पर सउदी अरब जाने के लिए अलग-अलग प्रस्थान स्थलों से रवाना होने पर यात्रा का अलग खर्च होगा। वर्तमान आंकलन के मुताबिक अहमदाबाद और मुंबई से जाने वाले हज यात्रियों को लगभग 3 लाख 40 हजार रुपए, बेंगलुरू, लखनऊ, दिल्ली और हैदराबाद से जाने वाले हज यात्रियों को लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए खर्च करने होंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज