scriptबर्ड फ्लू से प्रभावित आधा प्रदेश,अब तक 5759 पक्षियों की मौत | Half of the province affected by bird flu, 5759 birds killed so far | Patrika News

बर्ड फ्लू से प्रभावित आधा प्रदेश,अब तक 5759 पक्षियों की मौत

locationजयपुरPublished: Jan 19, 2021 09:14:03 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

17 जिलों में बर्ड फ्लू219 पक्षी मिले मृत


प्रदेश में मंगलवार को 219 और पक्षियों की मौत हो जाने के से राज्य में अब तक 5759 पक्षी मिल चुके हैं। राज्य के 33 जिलों में से 17 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित हैं। पशुपालन विभाग के अनुसार 27 जिलों में पक्षियों के 267 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 164 कौए, 9 मोर , 24 कबूतर और 22 अन्य पक्षी मृत पाए गए। 25 दिसंबर से अब तक प्रदेश में 4079 कौए, 302 मोर, 456 कबूतर और 922 अन्य पक्षी मृत मिल चुके हैं। पशु पालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किसी भी जिले में बर्ड फ्लू से किसी प्रवासी पक्षी की मौत नहीं हुई और पोल्ट्री फार्म भी सुरक्षित हैं।
अब तक जयपुर, झुंझुनू नागौर, दौसा, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़,जैसलमेर,पाली, सिरोही, कोटा, बूंदी, बारां,झालावाड़, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़ और प्रतापगढ़ जिलों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है वहीं नागौर, बीकानेर से भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट का इंतजार है।
कहां कितने पक्षी मिले मृत
जयपुर में 73, दौसा में 3, झुंझुनू में 6, भीलवाड़ा में 2, नागौर में 1, कुचामन सिटी में 3, टोंक में 9, भरतपुर में 5,हनुमानगढ़ में 12, जोधपुर में 25, बाड़मेर में 3, जालौर में 1, पाली में 2, कोटा में 29, बारां में 2, बूंदी में 14, झालावाड़ में 3 और चित्तौडगढ़़ में 22 पक्षी मृत पाए गए।
अब तक कहां कितने पक्षी मिले मृत
25 दिसंबर से अब तक जयपुर में 1201, अलवर में 81, दौसा 59, झुंझुनू में 223, सीकर में 110, अजमेर में 45, भीलवाड़ा में 83, नागौर में 122, कुचामन सिटी में 140, टोंक में 127, भरतपुर में 97, धौलपुर में 6, करौली में 19,
सवाई माधोपुर में 153, बीकानेर में 74, चूरू में 23, हनुमानगढ़ में 242, श्रीगंगानगर में 134, जोधपुर में 323, बाड़मेर में 180, जैसलमेर में 96, जालौर में 38, पाली में 168, सिरोही में 19, कोटा में 544, बारां में 402, बूंदी में 161, झालावाड़ में 544, बांसवाड़ा में 30, चित्तौडगढ़़ में 293, डूंगरपुर में 7, प्रतापगढ़ में 7, राजसमंद में 7 पक्षी मृत मिल चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो