scriptजयपुर जिला परिषद के आधे वार्ड महिलाओं को आरक्षित, कई विधायकों ने बनाई लॉटरी से दूरी | Half of ward of Jaipur Zilla Parishad reserved for women | Patrika News

जयपुर जिला परिषद के आधे वार्ड महिलाओं को आरक्षित, कई विधायकों ने बनाई लॉटरी से दूरी

locationजयपुरPublished: Dec 28, 2019 07:02:38 pm

Submitted by:

firoz shaifi

जयपुर जिले में जिला परिषद की 51 सीटों के लिए शनिवार को लॉटरी निकाली गई। 51 सीटों में से 50 फीसदी यानि 25 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई।

jaipur jila parishad

jaipur jila parishad

जयपुर। जयपुर जिले में जिला परिषद की 51 सीटों के लिए शनिवार को लॉटरी निकाली गई। 51 सीटों में से 50 फीसदी यानि 25 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई। वहीं जनसंख्या के आधार पर एससी की 9, एसटी की 6, ओबीसी की 10 सीटें आरक्षित की गई, इनमें से भी महिलाओं के लिए 50-50 फीसदी सीटे रिजर्व रखी गई।

एससी के लिए 4, एसटी की 3, ओबीसी की 5 और जनरल में 13 सीटे महिलाओं के लिए आरक्षित की गई।जिला परिषद के 51 वार्डों में से एससी वर्ग को 9 वार्ड हाथ लगे हैं। वार्ड 1,2,3,7,12 नंबर का वार्ड एससी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया,जबकि वार्ड नंबर 33,42,4, 47 महिला एससी के लिए आरक्षित रखे गए। इसके अलावा जिला परिषद की 51 सीटों में से एसटी के लिए 6 सीटें रिजर्व रखी गई।

वार्ड संख्या 32,7,24 महिला एसटी के लिए आरक्षित हुई, जबकि वार्ड 25,30,50 से एसटी का जिला परिषद सदस्य होगा। वहीं जिला परिषद की 51 सीटों में से 10 सीटें ओबीसी के लिए रिजर्व रखी गई, जिसमें वार्ड नंबर 6, 37, 21, 16, 43, 20, 8 और 40 ओबीसी के लिए रिजर्व रखी गई, जबकि वार्ड 48, 6, 39, 8, 16 से ओबीसी महिला ही जिला परिषद सदस्य होगी।


जिला परिषद में सामान्य वर्ग के लिए 26 सीटें आरक्षित हैं। इनमें से 13 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। वार्ड 5, 10, 17, 19, 22, 23, 27, 28, 31, 44, 45, 46, 49 सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया,जबकि वार्ड संख्या 15, 28, 26, 5, 13, 11, 35, 14, 34, 46, 51, 36, 41, 9 और 38 सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं।

तीन ही विधायक पहुंचे आरक्षण लॉटरी में शामिल होने
हालांकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों और प्रधान पद के लिए निकाली गई आरक्षण लॉटरी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जयपुर जिले केवल तीन विधायक ही पहुंचे, इनमें बगरू विधायक गंगादेवी, चौमूं विधायक रामलाल शर्मा और बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा ही पहुंचे, जबकि दूदू विधायक बाबू लाल नागर, चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, आदर्श नगर विधायक रफीक खान, शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल, विराट नगर विधायक इंद्राज गु्र्जर, कोटपूतली विधायक राजेंद्र यादव और झोटवाड़ा विधायक लालचंद कटारिया नहीं पहुंचे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो