बता दें कि अक्सर जेसीटीएसएल की बसें सड़कों पर खड़ी हो जाती है। जिसके कारण सवारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। बता दें एसी थ्री रूट की बस नंबर आरजे 14 पीडी 8021 से दो दिन पहले अजमेरी गेट पर बड़ा हादसा होते-होते चालक की सूझबूझ से टला था। लेकिन, फिर भी अधिकारी और बसों की सर्विस करने वाली फर्म लापरवाही बरत रही है। गौरतलब है कि यह बस टोडी आगार की है।
अचानक चलती लो-फ्लोर बस के ब्रेक हो गए फेल, कंडक्टर चिल्लाकर बोला- अपनी सीट कसकर पकड़ लो
करीब आधे घंटे में ठीक हुई बस
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस करीब आधे घंटे तक रामबाग सर्किल पर ही खड़ी रही। ऐसे में चालक की सूचना पर मेंटिनेंस के लिए टीम पहुंची और बस के हैंड ब्रेक को ठीक किया। इसके बाद बस फिर से रूट पर निकल गई।
जब इस मामले में टोड़ी आगार के चीफ मैनेजर को उनके नम्बर ऑफिशियल नम्बर 7726010935 पर कॉल किया तो फ़ोन बंद मिला। साथ ही आगार के कंट्रोल रूम से भी उनके दूसरे नम्बर की जानकारी नहीं मिली। ऐसे में सवाल यह है कि हादसा होने पर चीफ मैनेजर को सूचना कैसे दी जाए?