scriptहनुमान बेनीवाल फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, नहीं मिली संसद सत्र में एंट्री | Hanuman Beniwal again found corona positive | Patrika News

हनुमान बेनीवाल फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, नहीं मिली संसद सत्र में एंट्री

locationजयपुरPublished: Sep 14, 2020 11:40:56 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल एक बार फिर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

corona_positive.jpg

जयपुर। लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल एक बार फिर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संसद सत्र से पहले सांसदों की हुई कोविड-19 जांच में वे ‘पॉजिटिव’ आ गए। ऐसे में अब बेनीवाल फिलहाल के लिए सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे। जांच के दौरान लोकसभा के चार अन्य सांसद भी संक्रमित पाए गए हैं।

लोकसभा के ये 5 सांसद ‘संक्रमित’
– मीनाक्षी लेखी, बीजेपी, दिल्ली
– हनुमान बेनिवाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, नागौर, राजस्थान
– गोड्डेटी माधवी, वाईएसआर कांग्रेस, आंध्र प्रदेश
– प्रताप राव जाधव, शिवसेना, महाराष्ट्र
– जनार्दन सिंह सिगरीवाल, बीजेपी, बिहार

6 राज्यसभा सांसद भी संक्रमित
– दीपेन्द्र सिंह हूडा, कांग्रेस, हरियाणा
– अहमद अश्फ़ाक करीम, आरजेडी, बिहार
– अशोक गास्ती, बीजेपी, कर्नाटक
– नरनभाई रथवा, कांग्रेस, गुजरात
– शांता छेत्री, तृणमूल कांग्रेस, पश्चिम बंगाल
-अभय भारद्वाज, बीजेपी, गुजरात

दरअसल, आज से शुरू हुए संसद सत्र को कोरोना मुक्त रखने के लिए संसद में आईसीएमआर के सहयोग से नौ दिन पहले से ही कोविड टेस्ट की शुरुआत कर दी गई थी। 5 सितंबर को सबसे पहले संसद के सभी 861 अधिकारियों और कर्मचारियों का कोविड टेस्ट शुरू हुआ था। इसके बाद सांसदों का भी कोविड टेस्ट करवाया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो