जयपुरPublished: May 12, 2023 02:22:22 pm
Umesh Sharma
इसे अपने नेता के प्रति दीवानगी ही कहेंगे कि सरकार में कार्यरत होते हुए भी एक कर्मचारी में शादी के कार्ड में कुछ ऐसा छपवा दिया कि उसे कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है।
जयपुर। इसे अपने नेता के प्रति दीवानगी ही कहेंगे कि सरकार में कार्यरत होते हुए भी एक कर्मचारी में शादी के कार्ड में कुछ ऐसा छपवा दिया कि उसे कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। दरअसल जोधपुर की शेरगढ़ तहसील के जाखड़ों की ढाणी का एक शादी का कार्ड जबर्दस्त वायरल हो रहा है। शादी 10 मई को हो चुकी है, लेकिन इसमें छपी कुछ लाइनें चर्चा का विषय बनी हुई है। कार्ड पर रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल की फोटो लगाई गई है और नीचे लिखा है 'आएगा हनुमान बदलेगा राजस्थान'। इसे लेकर उपखंड अधिकारी ने कार्मिक को कारण बताओ नोटिस थमाकर जवाब मांगा है।