जयपुर

हनुमान बेनीवाल ने फिर भरी हुंकार, कहा – कांग्रेस-BJP को घर बैठाकर राजस्थान में बनाएंगे ‘नई सरकार’

www.patrika.com/rajasthan-news

जयपुरOct 10, 2018 / 03:03 pm

rohit sharma

जयपुर।
राजस्थान में आचार संहिता और आगामी चुनाव तारीख की घोषणा के बाद प्रदेश में तीसरे मोर्चे खुलकर सामने आ रहे हैं। हाल ही में बीजेपी से बागी और निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान को तीसरे मोर्चे के रूप में नया विकल्प देने की घोषणा कर दी।

hanuman beniwal press conference में खुलकर सरकार पर तंज कसते नजर आए,इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भी निशाने पर लिया। कांग्रेस को लेकर बेनीवाल ने कहा कि ‘कांग्रेस तो अब एक दो महीने से नजर आने लगी है चार साल से कांग्रेस कहां थी’। कांग्रेस को अभी तक पता ही नहीं सीएम पद का दावेदार कौन है। इसी के साथ बेनीवाल ने भाजपा पर भी बयानबाजी की और कहा राजस्थान को भाजपा मुक्त करना हमारा लक्ष्य है।
प्रदेश की जनता मोदी और राहुल से ऊब चुकी है। जनता अब नया विकल्प चाहती है। ऐसे में हम प्रदेश में फ्रेश पार्टी लाएंगे और नए मोर्चे के साथ नई सरकार बनाएंगे। इसी के साथ पत्रकारों से बातचीत करते हुए बेनीवाल ने 29 अक्टूबर को नया विकल्प लाने की घोषणा भी कर दी। बेनीवाल ने कहा कि हम 29 अक्टूबर को देश की सबसे बड़ी हुंकार रैली करने जा रहे हैं। 29 अक्टूबर को 15 लाख लोगो की रैली के बीच राजस्थान को नया विकल्प मिलेगा। उनकी पार्टी के आदर्श भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस समेत वे क्रांति के अग्रदूत रहेंगे जिन्होंने देश के लिए क़ुरबानी दी है।
बेनीवाल ने गठबंधन को लेकर कहा कि अभी तक ऐसी कोई चर्चा नहीं है लेकिन वे बीजेपी और कांग्रेस से कभी गठबंधन नहीं करेंगे। इस दौरान घनश्याम तिवाड़ी से गठबंधन पर बेनीवाल बोले की तिवाड़ी से उनकी पुरानी बातचीत है। दोनों ही वसुंधरा के विरोधी हैं। घनश्याम तिवाड़ी हमारे साथ हैं। 200 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। सब चीज़े तैयार है लेकिन पर्दा 29 को ही खुलेगा।
किसी अन्य पार्टी से समझौते पर बेनीवाल ने कहा अभी तक किसी भी पार्टी से कोई समझौता नहीं है। उनके पास अभी तक किसी भी पार्टी का कोई ऑफर नहीं आया है, वे सिर्फ उन्हीं दलों से समझौता करेंगे जो कांग्रेस बीजेपी के पक्ष में नहीं है।
बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी को घर बैठाकर नई पार्टी राजस्थान में लॉन्च करेंगे। हुंकार रैली के बाद बैठक करेंगे और सभी दलों को साथ लेकर चलेंगे। बेनीवाल ने दावा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी राजस्थान में 50+ सीटों पर विजय हासिल करेगी। थर्ड फ्रंट के लोगों को साथ लाने की कोशिश करेंगे। साथ ही साथ Hanuman Beniwal ने कहा वे राजस्थान के लोगों को कभी धोखा नहीं देंगे।

Home / Jaipur / हनुमान बेनीवाल ने फिर भरी हुंकार, कहा – कांग्रेस-BJP को घर बैठाकर राजस्थान में बनाएंगे ‘नई सरकार’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.