पीआरएन में बीसलपुर का पानी, ट्रैफिक लाइट से मुक्ति, आसान होगा सफर
जयपुरPublished: Jan 01, 2023 01:01:03 pm
नया साल शहर के लिए सौगातों से भरा होगा। इस वर्ष पृथ्वीराज नगर की बड़ी आबादी को बीसलपुर का पानी मिलेगा। इससे करीब ढाई लाख की आबादी लाभान्वित होगी। इसके अलावा झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड, लक्ष्मी मंदिर तिराहा और बी-टू बाइपास पर लाखों लोगों की राह इसी वर्ष सुगम हो जाएगी। एसी इलेक्ट्रिक बसों के आने से सार्वजनिक परिवहन का दायरा बढ़ेगा और रोज लाखों यात्रियों को फायदा होगा। सिटी पार्क के दूसरे चरण का काम भी जून तक पूरा हो जाएगा।


पीआरएन में बीसलपुर का पानी, ट्रैफिक लाइट से मुक्ति, आसान होगा सफर
जयपुर। नया साल शहर के लिए सौगातों से भरा होगा। इस वर्ष पृथ्वीराज नगर की बड़ी आबादी को बीसलपुर का पानी मिलेगा। इससे करीब ढाई लाख की आबादी लाभान्वित होगी। इसके अलावा झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड, लक्ष्मी मंदिर तिराहा और बी टू बाइपास पर लाखों लोगों की राह इसी वर्ष सुगम हो जाएगी। एसी इलेक्ट्रिक बसों के आने से सार्वजनिक परिवहन का दायरा बढ़ेगा और रोज लाखों यात्रियों को फायदा होगा। सिटी पार्क के दूसरे चरण का काम भी जून तक पूरा हो जाएगा।