scriptहरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की परीक्षा स्थगित | Hardev Joshi Journalism University exam postponed | Patrika News

हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की परीक्षा स्थगित

locationजयपुरPublished: Apr 15, 2021 06:59:51 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं को किया गया स्थगितकोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया फैसला16 अप्रेल से शुरू होनी थी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा

हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की परीक्षा स्थगित
प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं को किया गया स्थगित
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया फैसला
16 अप्रेल से शुरू होनी थी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा

जयपुर, 15 अप्रेल
कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (Hardev Joshi University of Journalism) ने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित (First semester examinations postponed) कर दी हैं। परीक्षा 16 अप्रेल से 29 अप्रेल तक आयोजित की जानी थी लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया है। विवि के कुलसचिव डॉ. अशोक शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं कि कोविड के बढ़ते प्रसार को देखते हुए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित की जाती हैं।
परीक्षा स्थगित किए जाने की मांग
इससे पूर्व एनएसयूआई के छात्र नेता अभिनव यादव के नेतृत्व में गुरुवार को विवि की परीक्षाएं स्थगित किए जाने की मांग को लेकर विवि प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान मुकुट, राजूराम, प्रद्युमन, सफ़दर, रजनी,रेणु , प्रेरणा सोनी ,ऋषिता और किशन समेत अनेक विधार्थी मौजूद रहे। विवि प्रशासन की ओर से परीक्षा स्थगित किए जाने के निर्णय का अभिनव यादव ने स्वागत किया और इसे छात्र हित की जीत बताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो