अनूठा विवाह: 17 मिनट की प्रार्थना और हो गई शादी
दौसाPublished: Mar 27, 2017 11:37:10 am
घोड़ी, बाजा सहित अन्य खर्चें नहीं कर दिया संदेश।


Unique Marriage: 17 Minutes Prayer and Done Marriage
सिकंदरा. यहां कालेडा गांव में एक अनूठी शादी हुई। शादी की रस्में मात्र 17 मिनट में पूरी कर ली गई। शादी में घोडी, बैण्ड-बाजा सहित अन्य फिजूल खर्च नहीं किए। ना ही दूल्हा-दुल्हन ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए। शादी में सर्व समाज के लोग शामिल हुए।