scriptफ्लेट खोलते ही उड गए पुलिस,आयकर व ईडी विभाग के अधिकारियों के होश, फिर रात भर चला सर्च अभियान … जानिए एेसा क्या था फ्लेट में | hawala karobar | Patrika News

फ्लेट खोलते ही उड गए पुलिस,आयकर व ईडी विभाग के अधिकारियों के होश, फिर रात भर चला सर्च अभियान … जानिए एेसा क्या था फ्लेट में

locationजयपुरPublished: Jul 28, 2019 12:22:50 pm

Submitted by:

RAJESH MEENA

hawala-karobar : हवाला के ढाई करोड़ रुपए से अधिक राशि मिलने का मामलाआयकर व ईडी का रातभर चला सर्च अभियानआरोपी अमित जैन से पूछताछ जारीकल की थी सोडाला व प्रतापनगर थाना पुलिस ने सयुक्त कार्रवा

 Hawala in Rewa

Hawala in Rewa

हवाला के ढाई करोड़ रुपए से अधिक राशि मिलने का मामला
आयकर व ईडी का रातभर चला सर्च अभियान
आरोपी अमित जैन से पूछताछ जारी
कल की थी सोडाला व प्रतापनगर थाना पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई
hawala-karobar : जयपुर। एक अपार्टमेंट के कमरे से मिली हवाला (hawala-karobar ) की 2 करोड़ 61 हजार 884 रुपए की राशि को लेकर ईडी व आयकर(income tax ) विभाग की सयुक्त कार्रवाई जारी है। रातभर ईडी व आयकर विभाग के अधिकारियों के आरोपियों के आवास व अन्य स्थानों पर लगातार सर्च (search operation) अभियान चला रहे है। राशि के साथ पकड़े गए अमित जैन से पूछताछ जारी है।
गौरतलब है कि सोड़ाला पुलिस ने प्रतापनगर थाना पुलिस (rajasthan police )की सूचना पर सोमदत्त लैंडमार्क अपार्टमेंट में दबिश देकर एक कमरे से 2 करोड़ 61 हजार 884 रुपए की हवाला राशि बरामद की है। अपार्टमेंट से अमित जैन को पकड़ा गया है। पुलिस ने अपार्टमेंट के कमरे से हवाला(hawala network) के लेन-देन के मामले में एक रजिस्टर भी बरामद किया है। जिसमें करीब 100 करोड़ रुपए का हिसाब भी मिला है। प्रतापनगर थाने के कांस्टेबल ओमप्रकाश को सोमदत्त लैंडमार्क अपार्टमैंट के कमरा नंबर 401 में बड़ी मात्रा में हवाला राशि होने की सूचना मिली थी। इस पर प्रतापनगर (partap nagar thana)और सोढ़ाला थाना पुलिस के संयुक्त दल ने कमरे में दबिश देकर दो-दो हजार के नोटों के बंडल बरामद कर लिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो