scriptहवामहल की फीकी पड़ी रंगत निखरेगी, होगा रंग-रोगन | Hawamahal will be repaired Soon | Patrika News

हवामहल की फीकी पड़ी रंगत निखरेगी, होगा रंग-रोगन

locationजयपुरPublished: Apr 22, 2021 11:37:57 am

Submitted by:

santosh

गुलाबीनगरी की शान हवामहल की फीकी पड़ी रंगत फिर से निखरेगी। इसके साथ ही अन्य मरम्मत कार्य भी करवाए जाएंगे।

hawamahal

हवामहल के सामने सुनसान रोड

जयपुर। गुलाबीनगरी की शान हवामहल की फीकी पड़ी रंगत फिर से निखरेगी। इसके साथ ही अन्य मरम्मत कार्य भी करवाए जाएंगे। बीते सात साल पहले यहां रंग रोगन और रिनोवेशन के कामकाज करवाए गए थे।

भेजा गया रिनोवेशन का प्रस्ताव:
प्रदूषण और धूल के कारण हवामहल की रंगत फीकी पड़ रही थी, जल्द इसको चमकाया जाएगा। पुरातत्व एवं संग्रहालय ने रिनोवेशन का प्रस्ताव बनाकर भेजा है। जयपुर घूमने आने वाले पर्यटक यहां आकर हवामहल की तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ले जाना नहीं भुलते हैं। लंबे समय बाद विभागीय अधिकारियों ने हवामहल को चमकाने की सुध ले ली है।

13.90 रुपए की लागत से होगा काम:
हवामहल के रंग-रोगन के लिए 13.90 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है। जल्द ही नए गुलाबी रंग रोगन में हवामहल नजर आएगा। चार महीने में रंग रोगन सहित अन्य मरम्मत कार्य पूरे किए जाएंगे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक गर्मी के सीजन में पर्यटकों का आवागमन कम होने से मई में यह कार्य शुरू किया जाएगा। जयपुर की शान हवामहल की लंबे समय अंतराल के बाद धूल हटेगी, फिर से चमचमाता हवा महल पर्यटकों को देखने को मिलेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो