एचसीएल फाउंडेशन ने एचसीएल ग्रांट के विजेताओं की घोषणा की
5-5 करोड़ रुपए की अनुदान राशि दी

नई दिल्ली. एचसीएल फाउंडेशन ने एचसीएल ग्रांट के पांचवें संस्करण के विजेताओं की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर, वाइस चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा भी उपस्थित थे। एचसीएल ग्रांट 2020 के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य रक्षा और पर्यावरण पर काम करने वाले एनजीओ में से प्रत्येक को 5 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया। इसके साथ ही तीन श्रेणियों के शेष छह फाइनलिस्ट्स में से प्रत्येक को 25 लाख रुपए मिले।
गौरतलब है कि एचसीएल ग्रांट की शुरुआत साल 2015 में हुई थी और विगत वर्षों में इससे सहयोग प्राप्त एनजीओ ने जमीनी स्तर की मजबूती और स्थायी विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है। वर्तमान के अनुदान से इतर इससे लगभग 500,000 लोगों को लाभ हुआ है। इस अवसर पर एचसीएल फाउंडेशन की निदेशक निधि पुंढीर ने कहा कि यह साल हमारे लिए बहुत खास है, क्योंकि बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध एनजीओ को सशक्त करते हुए हमें आधा दशक हो चुका है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज