श्याम नगर से चुराई थी बाइक-
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने बाइक को श्याम नगर से चुराया था। इसके अलावा पुलिस पुछताछ में बदमाशों ने कार से भी वारदात करने की बात कही है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उन्होंने कार कहां से चुराई थी। इसके साथ ही पुलिस बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड भी खंगालने में जुट गई है।
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने बाइक को श्याम नगर से चुराया था। इसके अलावा पुलिस पुछताछ में बदमाशों ने कार से भी वारदात करने की बात कही है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उन्होंने कार कहां से चुराई थी। इसके साथ ही पुलिस बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड भी खंगालने में जुट गई है।
इस तरह करते थे वारदात
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रात को कार और बाइक से आते है और रोड किनारे और सुनसान जहों पर लगे ट्रांसफार्मर को उतारकर सुनसान जगह ले जाते हैं। वहां पर ट्रांसफर को खोलकर उसमें से तांबा और ऑयल चुरा लेते हैं। आरोपी अपने साथ कार व स्पोर्ट्स बाइक रखते है जिससे वारदात करने के बाद पकड़ में नही आते है और दिन में जंगलों में घूमते रहते है। आरोपियों ने भांकरोटा , सेज, बगरू, दूदू, फागी, नरैना, फुलेरा क्षेत्र में अब तक चालीस लाख रुपए के ट्रांसफार्मर चोरी करने की वारदात कबूल की है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रात को कार और बाइक से आते है और रोड किनारे और सुनसान जहों पर लगे ट्रांसफार्मर को उतारकर सुनसान जगह ले जाते हैं। वहां पर ट्रांसफर को खोलकर उसमें से तांबा और ऑयल चुरा लेते हैं। आरोपी अपने साथ कार व स्पोर्ट्स बाइक रखते है जिससे वारदात करने के बाद पकड़ में नही आते है और दिन में जंगलों में घूमते रहते है। आरोपियों ने भांकरोटा , सेज, बगरू, दूदू, फागी, नरैना, फुलेरा क्षेत्र में अब तक चालीस लाख रुपए के ट्रांसफार्मर चोरी करने की वारदात कबूल की है।