scriptएक बार फिर रिश्वत के रंग से रंगे पुलिस के हाथ | Head Constable arrested for taking bribe of two thousand | Patrika News
जयपुर

एक बार फिर रिश्वत के रंग से रंगे पुलिस के हाथ

दो हजार की रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल गिरफ्तार
5000 रुपए मांगे, एक हजार लिए अग्रिम

जयपुरFeb 28, 2019 / 04:37 pm

neha soni

जयपुर।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को खो नागोरियान थाना अंतर्गत मीणा पालड़ी पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल मुकेश चंद को 2000 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी मुकेश पीडि़त से 5000 हजार रुपए मांग रहा था। पीडि़त ने एसीबी में इसकी शिकायत की, एसीबी ने सत्यापन कराया तो आरोपी मुकेश चंद ने 2000 रुपए की छूट देते हुए सौदा तीन हजार रुपए में तय किया। एक हजार रुपए अग्रिम ले लिए। बुधवार को शेष दो हजार रुपए देना तय हुआ था। एसीबी के एएसपी पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि एसीबी में आलम मोहम्मद पुत्र अफजल अहमद ने शिकायत की। शिकायत में बताया कि उसके बेटे ने कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। उक्त मामले में कार्रवाई करने के बदले जांच अधिकारी मुकेश चंद 5000 रुपए मांग रहा है। सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गई। पीडि़त बुधवार को आरोपी हेड़ कांस्टेबल को रिश्वत के बकाया 2 हजार रुपए देने पहुंचा। आरोपी के रुपए लेने के बाद पीडि़त की तरफ से संकेत मिलते ही मुकेश चंद को गिरफ्तार कर लिया गया। गौर करने वाली बात है कि झोटवाड़ा सर्कल के एसीपी आस मोहम्मद के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई के बाद भी पुलिस विभाग में सही गलत कार्रवाई के नाम पर वसूली का खेल बंद नहीं हो रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो