लूडो में हार गया पचास हजार, तो हैड कांस्टेबल का बेटा देशी कट्टा लेकर साथी के साथ पहुंचा वारदात करने, पहले ही प्रयास में पुलिस ने धर दबोचा
जयपुरPublished: Oct 13, 2022 09:05:20 pm
राजधानी की मालवीय नगर थाना पुलिस ने बुधवार शाम चेन स्नैचिंग का प्रयास करने वाले दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।


लूडो में हार गया पचास हजार, तो हैड कांस्टेबल का बेटा देशी कट्टा लेकर साथी के साथ पहुंचा वारदात करने, पहले ही प्रयास में पुलिस ने धर दबोचा
राजधानी की मालवीय नगर थाना पुलिस ने बुधवार शाम चेन स्नैचिंग का प्रयास करने वाले दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी आदतन बदमाश नहीं हैं, वह केवल खुद पर हुए कर्जे को चुकाने के लिए देसी कट्टा लेकर दौसा से जयपुर आए और एक महिला की चेन तोड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।
इस दौरान जब भीड़ ने दोनों को दबोचने की कोशिश की तो हवा में देशी कट्टा लहराते हुए दोनों बदमाश अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग निकले। कुछ देर बाद फिर से दोनों बदमाश अपनी बाइक लेने के लिए पहुंचे तब पहले से घात लगाकर बैठी पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी के पिता हैड कांस्टेबल हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए भीम सिंह मीणा और विकास उर्फ विक्की मीणा से लगातार पूछताछ की जा रही है। गिरफ्त में आए भीम सिंह मीणा के पिता प्यारेलाल मीणा दौसा के कोतवाली थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं।