scriptराजस्थान का स्वास्थ्य महकमा एक करोेड़ लोगों तक पहुंचाएगा यह सुविधा | Health department of Rajasthan will provide this facility to one crore | Patrika News
जयपुर

राजस्थान का स्वास्थ्य महकमा एक करोेड़ लोगों तक पहुंचाएगा यह सुविधा

सरकारी अस्पतालों में शुरू होगी यह सुविधा

जयपुरJan 18, 2024 / 08:04 pm

Vikas Jain

sms_hospital_1.jpg
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने निर्देश दिए कि विकसित भारत संकल्प यात्रा, 100 दिवसीय कार्ययोजना एवं प्रधानमंत्री जन-मन कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्य समय सीमा में पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि आमजन को निचले स्तर तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना केन्द्र एवं राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसको दृष्टिगत रखते हुए मिशन मोड में काम किया जाए।
सिंह गुरूवार को स्वास्थ्य भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा, 100 दिवसीय कार्य योजना एवं प्रधानमंत्री जन-मन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा कर रही थीं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने चिन्हित सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस मशीनें शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए और कहा कि अस्पतालों में डायलिसिस की व्यवस्था सुविधाजनक हो। किसी रोगी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने सोनोग्राफी एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी रोगी केन्द्रित बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेशभर में सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है। अब तक 10 हजार से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें 1 करोड़ 18 लाख से अधिक लोग स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे हैं। इन शिविरों में 93 लाख से अधिक लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई है। टीबी स्क्रीनिंग में राजस्थान अग्रणी प्रदेश है। इसी प्रकार प्रदेश के 6 हजार 600 से अधिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में परिवर्तित किया गया है। आयुष्मान कार्ड के लिए ई-केवाईसी किए जाने में भी राजस्थान का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं 100 दिवसीय कार्ययोजना के बिन्दुओं पर हुई प्रगति से अवगत कराया। बैठक में आरएमएससीएल की प्रबंध निदेशक अनुपमा जोरवाल, अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम प्रियंका गोस्वामी, राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जसमीत सिंह संधू सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो