scriptHealth department will prevent pneumonia infection through breath cam. | सांस अभियान से निमोनिया का संक्रमण रोकेगा स्वास्थ्य विभाग | Patrika News

सांस अभियान से निमोनिया का संक्रमण रोकेगा स्वास्थ्य विभाग

locationजयपुरPublished: Nov 13, 2022 11:04:18 am

Submitted by:

HIMANSHU SHARMA

पांच साल तक के बच्चों निमोनिया से बचाने के सांस अभियान की शुरुआत

विश्व निमोनिया दिवस से शुरू हुआ अभियान 28 फरवरी 2023 तक चलेगा

Health department will prevent pneumonia infection through breath cam.
Health department will prevent pneumonia infection through breath cam.

जयपुर
समय पर सही इलाज नहीं करवाने और बीमारी के लक्षणों को नहीं पहचाने जाने के कारण निमोनिया एक से पांच साल तक के बच्चों को लिए खतरा बना हुआ है।

5 साल तक की उम्र के छोटे बच्चों में निमोनिया और उससे होने वाली परेशानियों के चलते मृत्यु तकहो जाती है। इसको रोकने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व निमोनिया दिवस से सांस अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान प्रदेशभर में 28 फरवरी 2023 तक चलेगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.