script30 जनवरी को होगा स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ | Health insurance scheme will be launched on January 30 | Patrika News

30 जनवरी को होगा स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ

locationजयपुरPublished: Jan 18, 2021 10:43:41 pm

Submitted by:

Ashish

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot ) ने सोमवार को समीक्षा बैठक में आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना ( Ayushman Bharat Mahatma Gandhi Rajasthan Health Insurance Scheme ) के नए चरण के शुभारंभ की तैयारियों की भी जानकारी ली।

ashok gehlot

ashok gehlot

जयपुर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot ) ने सोमवार को समीक्षा बैठक में आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना ( Ayushman Bharat Mahatma Gandhi Rajasthan Health Insurance Scheme ) के नए चरण के शुभारंभ की तैयारियों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को प्रदेश के 1 करोड़ 10 लाख परिवारों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से राज्य सरकार का यह एक बड़ा कदम होगा। बीमा पैकेज में कोविड-19 और हीमोडायलिसिस का उपचार शामिल करने को मंजूरी दी गई है। इस संबंध में वित्त विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन भी किया गया है। इन दो बीमारियों के मरीजों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिवर्ष लगभग 41 करोड़ रूपए अतिरिक्त वहन करेगी।

5 लाख तक तक बीमा कवर
राजस्थान हैल्थ इंश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूणा राजौरिया ने बताया कि बीमा योजना के नवीन चरण में इलाज के लिए उपलब्ध पैकेजेज की संख्या बढ़ाकर 1572 की गई है। साथ ही, अस्पतालों और चिकित्सकों के एम्पैनलमेंट की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाया गया है। योजना के लाभार्थियों को 5 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो