मंत्री की इस फटकार के बाद देर रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में राज्य के 18 जिलों के सीएमएचओ बदल दिए गए। इस सूची को विभाग में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तौर पर देखा जा रहा है। मंत्री ने निःशुल्क दवा-जांच सेवा में लापरवाही बतरने वालों को चार्जशीट देने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि सभी जिलों में न्यूनतम 1000 कोविड सैपल रोजाना लिए जाने चाहिए। जिन जिलों में संक्रमण दर अधिक है, वहां सैंपलिंग और अधिक होनी चाहिए। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि मंकीपाक्स संदिग्ध की तत्काल सैपलिंग करवाई जाए। संदिग्ध की 21 दिन की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर सभी को आईसोलेट करवाया जाए।
वरिष्ठता के आधार पर की गई थी तैयारी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में राज्य के 18 सीएमएचओ बदले गए हैं। इसमें जयपुर प्रथम और द्वितीय के भी बदले गए हैं। जयपुर प्रथम सीएमएचओ डॉ नरोत्तम शर्मा को स्वास्थ्य निदेशालय में उप निदेशक प्लान और जयपुर द्वितीय सीएमएचओ डॉ हंसराज बधालिया को भी स्वास्थ्य निदेशालय में एसएमओ एफडबल्यू पद पर लगाया गया है। प्रथम में डॉ विजय सिंह फौजदार और द्वितीय में डॉ बाबूलाल मीणा को लगाया गया है। हालांकि विभाग में सीएमएचओ बदले जाने की चर्चा थी, लेकिन सूची में 18 बदले गए हैं।