scriptआपको बच्चे के व्यवहार से करें हिंसक मनोवृति की पहचान | HEALTH NEWS, Identify violent mood with child's behavior | Patrika News

आपको बच्चे के व्यवहार से करें हिंसक मनोवृति की पहचान

locationजयपुरPublished: Jan 19, 2020 09:24:36 am

Submitted by:

Kartik Sharma

HEALTH NEWS IN HINDI : ऐसी कई घटनाएं सुनने में आती हैं जिनमे अपने ही परिजनों की हत्या कर देते है या करवा देते है । ( RAJASTHAN NEWS IN HINDI ) हाल ही में जयपुर के प्रताप नगर में कुछ ऐसा ही मामला ( Mental illnesses ) देखने को मिला जहां पति ने अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या करवा दी । लेकिन क्या आप जानते हिंसक मनोवृत्ति की वजह से कैसे जुड़ती है ।

HEALTH NEWS, Identify violent mood with child's behavior
HEALTH NEWS IN HINDI : ऐसी कई घटनाएं सुनने में आती हैं जिनमे अपने ही परिजनों की हत्या कर देते है या करवा देते है । ( RAJASTHAN NEWS IN HINDI ) हाल ही में जयपुर के प्रताप नगर में कुछ ऐसा ही मामला ( Mental illnesses ) देखने को मिला जहां पति ने अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या करवा दी । लेकिन क्या आप जानते हिंसक मनोवृत्ति की वजह से कैसे जुड़ती है ।
इन घटनाओं से यह तो पता चलता है कि ऐसा करने वालों की दिमागी हालत ठीक नहीं होती है । सामान्य व्यक्ति ऐसा काम नहीं कर सकता है । इसमे पर्सनालिटी साइको डिसऑर्डर या मेजर साइकोलॉजिकल इश्यू भी हो सकता है । इसको एंटी सोशल पर्सनालिटी श्रेणी में रखा जाता है । इसमे ग्रसित व्यक्ति किसी भी स्तर तक चला जाता है । वह कुछ पाने के लिए अपनों की भी जान ले सकता है ।
यह जेनेटिक और बचपन में शोषण के कारणों से भी होता है । अगर मां-पिता का शोषण हुआ है तो बच्चे में आगे चलकर यह मनोविकृति आ सकती है । ऐसे लोग सामान्य व्यव्हार करते है लेकिन उनके अंदर उथल-पुथल रहता है ।
गुस्से में हर बात गलत नहीं
अगर कोई गुस्से में एकाध बार कुछ कह देता है कि मैं तुम्हे मार दूंगा या तुम मर क्यो नहीं जाते हो तो वाकई में ऐसा करने का संकेत नहीं होता यदि वह बार-बार कहे तो ध्यान देना जरूरी है । बचपन में कोई बच्चा जानवरों को सताता है या तितलियों के पंख तोड़ता है तो उसे रोकें यह आगे चलकर हिंसक प्रवृति का संकेत होता है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो