scriptसेहत सुधारो सरकार…प्रसव के बाद बरामदों में पीड़ा बर्दाश्त कर रही प्रसूता | Healthcare in India | Patrika News

सेहत सुधारो सरकार…प्रसव के बाद बरामदों में पीड़ा बर्दाश्त कर रही प्रसूता

locationजयपुरPublished: Sep 16, 2017 08:44:58 pm

Submitted by:

Arun sharma

एक ओर तो चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सरकारी अस्पतालों में प्रसवों की संख्या बढ़ाने के लिए नई योजनाएं बनाता है। ग्रामीण अंचल में  नजरअंदाज कर रहे है।

Healthcare in India

ऑपरेशन करना भी संभव नहीं
जमवारामगढ़ में स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड स्टोरेज की सुविधाएं होने के बावजूद 24 घंटे बिजली की सुविधा नहीं होने से ब्लड स्टोरेज नहीं किया जा रहा है। इससे ब्लड स्टोरेज के लिए उपलब्ध कराए उपकरण भी धूल फांक रहे हैं। ब्लड स्टोरेज बंद रहने से अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर शुरू करना भी संभव नहीं है। ब्लड की आवश्यकता वाले मरीजों को मजबूरन जयपुर रैफर करना पड़ता है। इससे मरीजों को परेशानी होती है। फोटो— नीरज श्रीवास्तव (चौमूं), गजानन्द यादव (गोविन्दगढ़),नवरतन श

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो