जयपुरPublished: May 12, 2023 05:50:10 pm
Anil Chauchan
जयपुर. बारिश और आंधी के बाद राजस्थान में गर्मी के तेवर दिन-ब-दिन तीखे होते जा रहे हैं।
जयपुर. बारिश और आंधी के बाद राजस्थान में गर्मी के तेवर दिन-ब-दिन तीखे होते जा रहे हैं। चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने प्रदेश का तापमान 45 डिग्री तक पहुंचा दिया है। आगामी दिनों में भी प्रदेश में तापमान और बढ़ने की संभावना है। जयपुर मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में लू चलने का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा, 12 और 13 की दोपहर राजस्थान में तापमान में रिकॉर्ड वृद्धि होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से आम जनता को हिदायत दी जा रही है कि कम से कम घरों से अब बाहर निकलें।