script

कल से शुरू होगा लू का दौर , मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

locationजयपुरPublished: May 17, 2020 06:21:40 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

कल से शुरू होगा लू का दौरमौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

कल से शुरू होगा लू का दौर , मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

कल से शुरू होगा लू का दौरमौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

प्रदेश में भीषण लू का दौर शुरू होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। लू का दौर सोमवार से शुरू हो सकता है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां जबकि पश्चिमी राजस्थान के चूरू, नागौर, पाली में लू का दौर सोमवार से शुरू हो सकता है। सामान्यतया 15 मई के बाद से उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में भीषण गर्मी तीखे तेवर दिखाने लगती है। रविवार को नागौर और अजमेर के कुछ क्षेत्रों में धूल भरी तेज हवा चली और मेघगर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई लेकिन राज्य के अन्य सभी भागों में मौसम शुष्क रहा। राजधानी जयपुर में बादलों की आवाजाही बनी रही। राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान ४०.९ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
19 मई: लू चलने की चेतावनी
पूर्वी राजस्थान: कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां
पश्चिमी राजस्थान: चूरू, नागौर, पाली।
20 मई: लू चलने की चेतावनी
पूर्वी राजस्थान: कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां
पश्चिमी राजस्थान: चूरू, नागौर, पाली, बाड़मेर।
21 मई: लू चलने की चेतावनी
पूर्वी राजस्थान: कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां
पश्चिमी राजस्थान: चूरू, नागौर, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में
अजमेर 40.9 27.3
जयपुर 40.9 26.8
कोटा 43.8 26.9
डबोक 40.0 27.6
बाड़मेर 42.5 26.4
जैसलमेर 42.5 26.4
जोधपुर 42.3 27.8
बीकानेर 42.5 29.3
चूरू 43.0 24.6
श्रीगंगानगर 42.4 24.0

ट्रेंडिंग वीडियो