जयपुरPublished: May 12, 2023 11:02:50 am
Narendra Singh Solanki
बारिश और आंधी के बाद राजस्थान में गर्मी के तेवर दिन-ब-दिन तीखे होते जा रहे है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने प्रदेश का तापमान 45 डिग्री तक पहुंचा दिया है।
बारिश और आंधी के बाद राजस्थान में गर्मी के तेवर दिन-ब-दिन तीखे होते जा रहे है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने प्रदेश का तापमान 45 डिग्री तक पहुंचा दिया है। आगामी दिनों में भी प्रदेश में तापमान और बढ़ने की संभावना है। जयपुर मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में लू चलने का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। रेगिस्तानी इलाकों से जुड़े जिलों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है। विभाग के अनुसार, वाले दिनों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री रहा।