scriptपूर्वी राजस्थान में अगले तीन दिन मूसलाधार बारिश का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहा मौसमतंत्र | Heavy Rain Alert in Eastern Rajasthan, Rajasthan Weather 24 Aug 2019 | Patrika News

पूर्वी राजस्थान में अगले तीन दिन मूसलाधार बारिश का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहा मौसमतंत्र

locationजयपुरPublished: Aug 24, 2019 12:40:29 pm

Submitted by:

dinesh

Heavy Rain Alert in Eastern Rajasthan: देश के पूर्वी इलाकों ( Eastern Rajasthan ) में सुस्त रहा मानसून ( Rajasthan Weather Forecast ) अगले तीन दिन फिर से मेहरबान होने वाला है। मौसम विभाग ( IMD ) के अनुसार बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिमी इलाकों में सक्रिय हो रहे चक्रवाती तंत्र ( Cyclone System ) के असर से कम वायुदाब क्षेत्र अगले 24 घंटे में बनने की संभावना है…

jaipur_barish-2.jpg
जयपुर। प्रदेश के पूर्वी इलाकों ( Eastern Rajasthan ) में सुस्त रहा मानसून ( Rajasthan Weather Forecast ) अगले तीन दिन फिर से मेहरबान होने वाला है। मौसम विभाग ( IMD ) के पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिमी इलाकों में सक्रिय हो रहे चक्रवाती तंत्र ( Cyclone System ) के असर से कम वायुदाब क्षेत्र अगले 24 घंटे में बनने की संभावना है। इसके असर से विंड पैटर्न में बदलाव के साथ प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में बादलों की आवाजाही बढऩे और कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के 12 जिलों में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़ा, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर में भारी बारिश की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ अगले सप्ताह के मध्य तक प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में भी मौसम तंत्र सक्रिय हो कर बारिश कर सकता है।

मौसम विभाग ( IMD ) ने पूर्वी राजस्थान सहित उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात, केरल और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना है। इसी के साथ दक्षिण पश्चिमी अरब सागर के साथ दक्षिण पूर्वी और पश्चिम बंगाल के पश्चिमीमध्य क्षेत्रों में 45 से 55 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। वहीं पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और बिहार में आंधी तूफान के साथ बिजली कडक़ सकती है। ऐसे में विभाग ने अलर्ट जारी कर स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने के लिए आगाह किया है।
फिलहाल पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को छूने लगा है। श्रीगंगानगर में बीते शुक्रवार को सर्वाधिक 40 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा वहीं जैसलमेर,बीकानेर और चूरू में भी अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रेकॉर्ड हुआ है। राजधानी जयपुर में शुक्रवार को दिन के तापमान में आंशिक गिरावट आई लेकिन गर्मी और उमस से शहरवासी परेशान रहे। आज सुबह छह बजे शहर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में आज छितराए बादल छाए रहने और मेघगर्जन के साथ हल्की बौछारें गिरने की संभावना है।
बीसलपुर बांध से जारी रही पानी की निकासी ( Bisalpur Dam )
बीसलपुर बांध से बनास नदी में शुक्रवार को भी गेट नम्बर 9 से पानी छोडऩा जारी रहा। बीसलपुर बांध से बनास नदी में गेट संख्या 9 को 50 सेमी खोल कर प्रति सेकंड 3 हजार क्यूसेक पानी की निकासी बनास में जारी है। बांध के कंट्रोल रूम के अनुसार बांध का गेज 315.50 मीटर दर्ज किया गया है। जिसमें 38.70 टीएमसी पानी का भराव है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो