scriptकोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में भारी बरसात का अलर्ट | Heavy rain alert in Kota, Udaipur and Ajmer divisions | Patrika News
जयपुर

कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में भारी बरसात का अलर्ट

राजधानी जयपुर में बूंदाबांदी

जयपुरJul 24, 2021 / 09:52 pm

Rakhi Hajela



जयपुर, 24 जुलाई
प्रदेश में आगामी तीन चार दिन तक एक बार फिर मानूसन मेहरबान रहने वाला है। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में भारी से अति भारी बरसात की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के आसपास बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ रहा है। वर्तमान में यह झारखंड और आसपास के उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है। टर्फ लाइन सतह से 1.5 किमी ऊपर तक फलौदी, अजमेर और कम दबाव क्षेत्र के केंद्र से गुजर रही है। इसी कारण पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। इस मानसून तंत्र का सर्वाधिक असर 25 जुलाई को रहेगा। इसके असर से 27 जुलाई तक बारिश हो सकती है। साथ ही चार से पांच दिन मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही वज्रपात होने की भी संभावना है।
शनिवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई भागों में हल्की बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई। दिन भर तेज धूप और उमस के बाद राजधानी में मध्याह्न मौसम बदला और हल्की बरसात हुई। जयपुर के अलावा अजमेर में 1.4 मिमी, डबोक में 3.2 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। वनस्थली, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़ में हल्की बूंदाबांदी हुई।
……………………………
आगामी तीन दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
25 जुलाई: कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश ;64.5 से 204.4 मिमी होने की संभावना। एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश यानी की 204.5 मिमी से अधिक होने की संभावना।
26 जुलाई : कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना ।
27 जुलाई : भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश 64 5 से 115.5 मिमी तक होने की संभावना ।
………………………
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 35.5 24.7
जयपुर 35.0 26.5
कोटा 33.5 25.8
डबोक 30.9 23.4
बाड़मेर 38.9 29.2
जैसलमेर 39.2 24.5
जोधपुर 37.2 26.5
बीकानेर 41.4 28.6
चूरू 38.5 26.2
श्रीगंगानगर 39.6 28.9
भीलवाड़ा 33.0 23.8
वनस्थली 34.6 26.0
अलवर 34.2 29.0
पिलानी 36.9 27.1
सीकर 36.8 24.0
चित्तौडगढ़़ 32.0 23.6
फलौदी 40.8 30.6
सवाई माधोपुर 34.5 27.4
धौलपुर 36.5 26.1
पाली 37.7 25.2
नागौर 39.1 26.5
टोंक 35.5 25.9
बूंदी 34.5 25.0

Home / Jaipur / कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में भारी बरसात का अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो