scriptजमकर बरसे मेघ, अजमेर में पौने तीन इंच बरसात, बेणेश्वर धाम टापू में तब्दील, देखें वीडियो | Heavy rain at 22 september in rajasthan beneshwar dham water fall | Patrika News

जमकर बरसे मेघ, अजमेर में पौने तीन इंच बरसात, बेणेश्वर धाम टापू में तब्दील, देखें वीडियो

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2021 08:50:51 pm

शहर के निचले इलाकों में भरा पानी, बेणेश्वर धाम में 60 से 70 लोग मौजूद, सभी सुरक्षित

a4.jpg
जयपुर। अजमेर में घटाएं बुधवार दोपहर ताबड़तोड़ बरसीं। अजमेर में 67.8 मिलीमीटर (पौने तीन इंच) बारिश हुई। ताबड़तोड़ बरसात से शहर के निचले इलाकों में घरों-गलियों में तीन से पांच फीट पानी भर गया। प्रमुख सड़कें, अंदरूनी मार्ग तरणताल बन गए। आनासागर झील का जलस्तर बढ़कर 13 फीट से ज्यादा हो गया। इसके एस्केप चैनल के दो गेट खुले होने से पानी की निकासी जारी है। भीलवाड़ा शहर में 12 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
बेणेश्वरधाम टापू में तब्दील
बांसवाड़ा स्थित माही बजाज सागर बांध के 16 गेट खोलने के बाद सोम व माही नदी में पानी की भारी आवक होने से वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम के तीनों पुलों पर पानी की चादर चली। इससे धाम का सम्पर्क कट गया। इस वर्ष पहली बार बेणेश्वरधाम टापू में तब्दील हुआ है। धाम पर अस्थायी चौकी प्रभारी गजराज सिंह ने बताया कि बेणेश्वर साबला पुल पर करीब पांच फीट, गनोड़ा पुल पर करीब सात फीट और वालाई पुल पर तकरीबन 10 फीट पानी की चादर चल रही थी। धाम पर मंदिरों के पुजारी, व्यापारियों सहित करीब 60 से 70 लोग मौजूद हैं तथा सभी सुरक्षित हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो