scriptभारी बरसात का दौर जारी,9 जिलों में अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट | Heavy rain continues, Orange alert of very heavy rain in 9 districts | Patrika News

भारी बरसात का दौर जारी,9 जिलों में अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट

locationजयपुरPublished: Aug 03, 2021 09:44:49 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

प्रदेश में सामान्य से सात फीसदी अधिक बरसातपूर्वी राजस्थान में 14 फीसदी अधिक बरसातपश्चिमी राजस्थान में 4 फीसदी कम हुई बरसातजयपुर में सामान्य से 31 फीसदी अधिक बरसे बादल



जयपुर। प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। पूरे राजस्थान में सामान्य से सात फीसदी बारिश अधिक हो चुकी है। पूर्वी राजस्थान में 14 फीसदी अधिक बरसात हुई है लेकिन पश्चिमी राजस्थान में 4 फीसदी कम हुई है। राजधानी जयपुर में सामान्य से 31 फीसदी अधिक बरसात हो चुकी है तो उदयपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, सिरोही में सामान्य से बरसात काफी कम है। वहीं पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर जयपुर संभाग में अच्छी बारिश हो रही है। बारां, बूंदी, अलवर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर में अच्छी बरसात हो रही है। सवाई माधोपुर में सामान्य की तुलना में 104 फीसदी अधिक बरसात हुई है। पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश देवपुरा सवाई माधोपुर में 380 मिमी दर्ज की गई। वहीं बारां के शाहबाद में 255 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा बारां, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा, झालावाड़, जयपुर और दौसा व बूंदी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी व अति भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बुधवार को पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, करौली, बूंदी, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, धौलपुर, कोटा, बारां, दौसा जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का आरेंज अलर्ट के साथ अजमेर, जयपुर, अलवर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, टोंक जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है।
अब तक कहां कितनी बारिश
स्थान अब तक हुई बारिश सामान्य बारिश वृद्धि (प्रतिशत में)
राजस्थान 234.9 219.1 7
पूर्वी राजस्थान 350.8 308.3 14
पश्चिमी राजस्थान 142.8 148.2 माइनस 4
अजमेर 266.1 222.4 20
अलवर 374 274.9 36
बारां 602.8 395.7 52
भरतपुर 351.4 259.1 36
भीलवाड़ा 298.6 296 1
बूंदी 453.5 328 38
दौसा 405.6 308 32
धौलपुर 336.5 282.8 19
जयपुर 358.4 273.9 31
झालावाड़ 474 399.1 19
झुंझुनूं 224.1 220.8 2
करौली 439.5 291.7 51
कोटा 483.7 366.8 32
प्रतापगढ़ 525.4 427.4 23
सवाई माधोपुर 633.7 310.1 104
सीकर 285 225.4 26
टोंक 383.7 286.3 34
चुरू 259.7 179.4 45
हनुमानगढ़ 190.6 153.1 24
जैसलमेर 154.2 89.9 72
स्थान अब तक हुई बारिश सामान्य बारिश कमी (प्रतिशत में)
जालौर 120.7 206 माइनस 41
जोधपुर 105.4 153.4 माइनस 31
नागौर 188 201.2 माइनस 7
पाली 205.3 239.3 माइनस14
श्रीगंगानगर 83.5 117.4 माइनस 29
उदयपुर 192.8 309.3 माइनस38
बाड़मेर 82.3 132.6 माइनस 38
बीकानेर 116 136.7 माइनस 15
चित्तौडगढ़़ 300.4 347.4 माइनस 14
बांसवाड़ा 352.2 422.4 माइनस17
डूंगरपुर 217.9 324.3 माइनस 33
राजसमंद 217.1 265.2 माइनस 18
सिरोही 222.5 429.6 माइनस 48
बरसात के आंकड़े मिमी में
…………………..
आगामी चार दिन के मौसम का पूर्वानुमान
4 अगस्त : पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, करौली, बूंदी, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, धौलपुर, कोटा, बारां, दौसा जिनों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का आरेंज अलर्ट। अजमेर, जयपुर, अलवर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, टोंक जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट।
5 अगस्त: सवाई माधोपुर, बारां, दौसा, करौली, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, झालावाड़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। अजमेर, जयपुर, अलवर, धौलपुर, भरतपुर, सीकर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट।
6 अगस्त : अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट।
7 अगस्त : अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट।

ट्रेंडिंग वीडियो