scriptहाड़ौती में बाढ़ के हालात, रेल तक पहुंचा असर, नागदा-मथुरा ट्रेन आंशिक रद्द | heavy rain effected rail service in Kota region | Patrika News

हाड़ौती में बाढ़ के हालात, रेल तक पहुंचा असर, नागदा-मथुरा ट्रेन आंशिक रद्द

locationजयपुरPublished: Sep 14, 2019 01:44:36 pm

Submitted by:

Pawan kumar

– कोटा—नागदा रेलखंड पर रेल यातायात प्रभावित, कई ट्रेनों के रूट बदले- नागदा—मथुरा ट्रेन आंशिक रूप से रद्द

heavy rain symbol pic

heavy rain symbol pic

जयपुर/कोटा। नागदा कोटा रेलखंड तथा आसपास के क्षेत्र में अचानक हुई भारी बारिश के चलते थूरिया, चौमहला, तलावली के निकट रेलवे ट्रैक पर बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण आज सुबह से ही इस रेलखंड में रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। आज सुबह साढ़े 7 बजे कंट्रोल कार्यालय को इस संबंध में जानकारी मिलते ही एहतियात के तौर पर रेलगाड़ियों को धीमी गति से निकालने के लिए कॉशन आर्डर लागू कर दिया गया है।
भारी बरसात के कारण ये ट्रेनें हुई हैं प्रभावित

गाड़ी संख्या 12465 इंदौर से आज 14 सितंबर को रवाना होने वाली ट्रेन को रतलाम चित्तौड़गढ़, अजमेर, फूलेरा होकर जोधपुर तक चलाया जा रहा है
आज 14 सितंबर को रतलाम से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 69155 रतलाम मथुरा पैसेंजर को नागदा में आंशिक रूप से निरस्त कर दिया गया है। यह ट्रेन नागदा मथुरा के बीच रद्द रहेगी

गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस से 13 सितंबर को रवाना होने वाली ट्रेन को नागदा, मक्सी, रूठियाई, कोटा मथुरा होकर चलाया जा रहा है

गाड़ी संख्या 12431 तिरुवनंतपुरम से 12 सितंबर को रवाना होने वाली ट्रेन ,
गाड़ी संख्या 12903 गोल्डन टेंपल मेल (13 सितंबर को मुंबई सेंट्रल से रवाना होने वाली ट्रेन

गाड़ी संख्या 22209 मुंबई सेंट्रल से 13 सितंबर को रवाना होकर अम्रृतसर जाने वाली ट्रेन को नागदा- उज्जैन-भोपाल-बीना होकर चलाया जा रहा है ।
गाड़ी संख्या 19041 बांद्रा टर्मिनस से 13 सितंबर को रवाना होने वाली ट्रेन को भी नागदा, मक्सी, रूठियाई, कोटा मथुरा होकर चलाया जा रहा है

गाड़ी संख्या 12465 इंदौर से आज 14 सितंबर को रवाना होने वाली ट्रेन को रतलाम चित्तौड़गढ़, अजमेर, फूलेरा होकर जोधपुर तक चलाया जा रहा है
आज 14 सितंबर को रतलाम से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 69155 रतलाम मथुरा पैसेंजर को नागदा में आंशिक रूप से निरस्त कर दिया गया है। यह ट्रेन नागदा मथुरा के बीच रद्द रहेगी

गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस से 13 सितंबर को रवाना होने वाली ट्रेन को नागदा, मक्सी, रूठियाई, कोटा मथुरा होकर चलाया जा रहा है

गाड़ी संख्या 12431 तिरुवनंतपुरम से 12 सितंबर को रवाना होने वाली ट्रेन ,
गाड़ी संख्या 12903 गोल्डन टेंपल मेल (13 सितंबर को मुंबई सेंट्रल से रवाना होने वाली ट्रेन

गाड़ी संख्या 22209 मुंबई सेंट्रल से 13 सितंबर को रवाना होकर अम्रृतसर जाने वाली ट्रेन को नागदा- उज्जैन-भोपाल-बीना होकर चलाया जा रहा है ।
गाड़ी संख्या 19041 बांद्रा टर्मिनस से 13 सितंबर को रवाना होने वाली ट्रेन को भी नागदा, मक्सी, रूठियाई, कोटा मथुरा होकर चलाया जा रहा है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो