scriptपिलानी में एक घंटे में 4 इंच बारिश, बेणेश्वर फिर बना टापू, यहां फिर से भारी बारिश की चेतावनी | Heavy Rain in Pilani, Rajasthan - Monsoon 2018 | Patrika News

पिलानी में एक घंटे में 4 इंच बारिश, बेणेश्वर फिर बना टापू, यहां फिर से भारी बारिश की चेतावनी

locationजयपुरPublished: Aug 30, 2018 11:30:57 am

Submitted by:

dinesh

www.patrika.com/rajasthan-news/

Beneshwar Dham
जयपुर। प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को मौसम मेहरबान रहा। अजमेर, सीकर, भीलवाड़ा, नागौर, प्रतापगढ़, भरतपुर सवाईमाधोपुर और बारां में बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे में एक घंटे में 107 मिमी. रिकॉर्ड की गई। भरतपुर जिले के सेवर क्षेत्र में पौने चार इंच बारिश दर्ज की गई।
भीलवाड़ा जिले के फूलियाकलां में तीन और रूपाहेली व सहाड़ा में ढाई-ढाई इंच बारिश हुई। अजमेर शहर में शाम 5.30 बजे तक 33.7 मिलीमीटर (सवा इंच से ज्यादा) बरसात दर्ज की गई। नागौर जिला मुख्यालय को छोडकऱ कुचामन सिटी, चौसला, मेड़ता, डीडवाना, रियां बड़ी सहित आसपास के गांवों में बारिश हुई। प्रतापगढ़ शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार रात को अच्छी बारिश हुई। जिले में मंगलवार सुबह 8 से बुधवार सुबह 8 बजे चौबीस घंटों में सर्वाधिक 60 मिमी वर्षा प्रतापगढ़ तहसील मुख्यालय पर दर्ज की गई है।
यहां भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने 24 घंटे में अलवर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, कोटा और सवाईमाधोपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। राज्य में बुधवार को श्रीगंगानगर में सर्वाधिक 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। राजस्थान के अलावा मौसम विभान ने पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में कई जगहों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक, 2 सितंबर तक कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है।
बेणेश्वर फिर बना टापू
दो दिन से लगातार बारिश से वागड प्रयाग बेणेश्वरधाम बुधवार को एक बार फिर टापू बन गया है। धाम को जोडऩे वाले साबला-बेणेश्वर, बेणेश्वर-गनोड़ा तथा बेणेश्वर-वालाई पुलों पर करीब तीन से चार फीट पानी बह रहा है। ऐसे में तीनों मार्गों से आवाजाही पूर्णतया बंद है।धाम पर अस्थायी पुलिस चौकी प्रभारी हीरालाल ने बताया कि धाम का संपर्क तीनों रास्तों से कट गया है। धाम पर मंदिर के पूजारी सहित 20 लोग मौजूद हैं। सभी सुरक्षित है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मानसून सत्र में बेणेश्वर धाम तीसरी बार टापू बना है।
बिजली गिरने से एक की मौत
भरतपुर जिले एक घंटे हुई बारिश से जगह-जगह पानी भर गया। जिले के गांव भोंट के जंगलों में बिजली गिरने से हरदयाल (48) पुत्र रामसिंह मीणा की मौत हो गई। सेवर क्षेत्र में सर्वाधिक 96 एमएम बरसात हुई।
कहां कितनी बारिश – मिलीमीटर में
पिलानी (झुंझुनूं) 107
सेवर (भरतपुर) 96
फूलिया (भीलवाड़ा) 72
रूपाहेली (भीलवाड़ा) 68
प्रतापगढ़ 60

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो