जयपुर

राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में झमाझम बारिश, चंबल नदी उफान पर, जोधपुर में दिन में ही रात जैसा नजारा

Heavy Rain in Rajasthan after IMD Alert : राजस्थान में एक बार फिर Monsoon 2019 सक्रिय हो गया है। प्रदेश के करीब आधा एक दर्जन जिलों में बुधवार को तेज बारिश हुई। इस दौरान कई जिलों के नदी नाले उफान पर आ गए। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में भी लोगों ने बारिश ( Rain in West Rajasthan ) से राहत महसूस की। Kota, Bundi, Pali, Jodhpur, Jaisalmer में बारिश हुई।

जयपुरAug 28, 2019 / 05:01 pm

rohit sharma

जयपुर। Rain Forecast 2019 : राजस्थान में एक बार फिर मानसून ( Monsoon 2019 ) सक्रिय हो गया है। कई जिलों को अभी भी बारिश का इंतजार था। ऐसे में इंद्रदेव एक बार फिर मेहरबान हुए और झमाझम बारिश ( Heavy Rain in Rajasthan ) का दौर चला। प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में बुधवार को तेज बारिश हुई। इस दौरान कई जिलों के नदी नाले उफान पर आ गए। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में भी लोगों ने बारिश ( Rain in West Rajasthan ) से राहत महसूस की।
 

प्रदेश के कोटा, बूंदी, पाली, जोधपुर, जैसलमेर में बारिश हुई। बूंदी में बुधवार को झमाझम बारिश के बाद जेत सागर का नाला उफन गया। ऐसे में लाइन पुलिस रोड पर आधा आधा फिट पानी भर से वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करते नजर आए। पाली जिले में भी बुधवार को झमाझम बारिश हुई।
 

 

वहीं, सूर्यनगरी Jodhpur में बुधवार को अचानक मौसम पलट गया। सुबह से बादल छाए रहे। बाद में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का दौर भी चला जो कुछ देर में थम गया। दोपहर में तीखी धूप ने लोगों का परेशान किया। फिर करीब 3 बजे अचानक काले बादल छा गए और तेज बारिश ( Rain in Jodhpur ) का दौर चल पड़ा। जो शाम तक जारी रहा। दोपहर में घनघोर घटा छा जाने से रात जैसा माहौल हो गया। बारिश के साथ बादलों की तेज गर्जना होने से लोग चौंक गए। मूसलाधार बारिश होने से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। वहीं अचानक हुई बारिश से सडक़ों पर गुजरने वाले लोगों ने भी आसपास शरण ली।
 

पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में दिन भर की गर्मी व उमस से बेहाल जैसाण के बाशिंदों को मंगलवार से शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार को भी चला। स्वर्णनगरी में दिन भर की उमस व गर्मी के बाद बादल बरस ( Rain in Jaisalmer ) पड़े। कभी धीमे तो कभी तेज गति से बारिश का दौर करीब चलता रहा। इसी तरह पोकरण, मोहनगढ़, नोख व देवा, पोहड़ा क्षेत्र में भी बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया।
 

बारिश के बाद कोटा की चंबल नदी में उफान आ गया। कोटा बैराज के 14 गेट खोले गए साथ ही गांधीसागर बांध से भी पानी छोड़ा गया। राणाप्रताप सागर और जवाहर सागर भी लबालब हो गई। प्रशासन ने कोटा से धौलपुर तक के इलाकों को सतर्क रहने का संदेश भेजा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.