जयपुर

खुशखबर! बीसलपुर बांध में आया 3 महीने तक का पानी, जारी है पानी की आवक

Heavy Rain in Rajasthan: मानसून ( Monsoon ) की मेहरबानी के चलते ( Rain in Rajasthan ) कई बांध लबालब हो चुके हैं। फिलहाल प्रदेश में बारिश के थमे दौर के बावजूद जयपुर शहर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध ( Bisalpur Dam ) में पानी की आवक का सिलसिला फिलहाल बना हुआ है…

जयपुरAug 01, 2019 / 10:51 am

dinesh

Good News: बीसलपुर बारिश से बांध बढ़ी पानी की आवक

जयपुर। राजस्थान में मानसून ( monsoon ) की मेहरबानी के चलते ( heavy rain in rajasthan ) कई बांध लबालब हो चुके हैं। फिलहाल प्रदेश में बारिश के थमे दौर के बावजूद जयपुर शहर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध ( Bisalpur dam ) में पानी की आवक का सिलसिला फिलहाल बना हुआ है। बीते दो तीन दिन से भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ और राजसमंद जिलों में थमे बारिश के दौर के चलते त्रिवेणी में पानी का बहाव कम हो गया है। जिसके चलते बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक धीमी पड़ गई है। बीते पांच दिन में बांध में हुई पानी की आवक से जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों को अगले तीन महीने जलापूर्ति लायक पानी की उपलब्धता पक्की हो गई है।
 

अब इतना हुआ जलस्तर ( Bisalpur Bandh )
आज सुबह 6 बजे तक बांध के जलस्तर में दो मीटर तीन सेंटीमीटर बढ़ोतरी दर्ज हुई और बांध का जलस्तर 306.88 आरएल मीटर रेकॉर्ड हुआ है। जल संसाधन विभाग की सूचना के अनुसार बीते शनिवार को बांध का जलस्तर 304.85 आरएल मीटर था। बांध अपनी कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर से 8.62 मीटर दूर है। सामान्यतया बांध में पानी की आवक अगस्त माह में होती है ऐसे में विभाग के अफसरों ने अगस्त में बांध के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई है। आज सुबह देवली में 48 मिमी बारिश मापी गई वहीं त्रिवेणी 1.30 मीटर उंचाई पर बहने से बांध में पानी की आवक धीमी रफ्तार से मगर लगातार हो रही है। बांध का गेज बुधवार शाम 4 बजे तक 3065.85 आरएल मीटर दर्ज किया गया।

चम्बल में बढ़ रहा जलस्तर
वहीं धौलपुर कोटा बैराज से 18 हजार क्यूसेक पानी की निकासी के चलते चम्बल नदी में जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। चम्बल का गेज 127 मीटर पर पहुंच चुका है जबकि खतरे का निशान खतरे का निशान 129.79 मीटर पर है। 136 मीटर पर पुराने चम्बल पुल के ऊपर से पानी बहने लगता है। सिंचाई विभाग तथा प्रशासन ने लोगों को चम्बल से दूर रहने को कहा है। हालांकि वर्ष 2016 में नया पुल बन जाने के बाद से यातायात बाधित नहीं होता है।

कोटा बैराज के चार गेट खोले ( Kota Barrage )
तीन दिन से थमा बारिश ( Rain ) का दौर बुधवार को कोटा में झमाझम बरसात के साथ फिर शरू हुआ। जवाहर सागर बांध में लगातार पानी की आवक होने से चंबल नदी उफान पर है। इसके चलते कोटा बैराज के चार गेट खोलकर 19350 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। इससे नदी-नाले उफन गए।

Home / Jaipur / खुशखबर! बीसलपुर बांध में आया 3 महीने तक का पानी, जारी है पानी की आवक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.