scriptदेर से आए मानसून ने पिछले पांच साल का तोड़ा रिकॉर्ड, जयपुर में अब तक 125 फीसदी बरसात | Heavy rain jaipur total average in sawan monsoon 2019 update news | Patrika News

देर से आए मानसून ने पिछले पांच साल का तोड़ा रिकॉर्ड, जयपुर में अब तक 125 फीसदी बरसात

locationजयपुरPublished: Aug 16, 2019 10:02:21 pm

राजधानी में औसत बारिश 524 एमएम जबकि आज तक हो चुकी 656 एमएम, जयपुर में 125 फीसदी बारिश हुई, पिछले पांच साल में ऐसा मानसून नहीं आया

jaipur

देर से आए मानसून ने पिछले पांच साल का तोड़ा रिकॉर्ड, जयपुर में अब तक 125 फीसदी बरसात

विजय शर्मा / जयपुर। गुलाबी नगरी के लिए खुशखबरी है। देर से ही सही लेकिन राजधानी में इस बार मेघ मेहरबान हुए हैं। मानसून सीजन में जमकर बारिश हुई है। स्थिति यह है कि राजधानी में बारिश का कोटा अब पूरा हो चुका है। यानी जयपुर में मानसून की औसत से अधिक बारिश हो चुकी है। अब आगामी डेढ़ महीने अतिरिक्त पानी बरसेगा। जयपुर की औसम बारिश 524 एमएम है, जबकि अभी तक जयपुर में 656 एमएम बारिश हो चुकी है। यानी राजधानी में 125 फीसदी बारिश हो चुकी है। जयपुर के पिछले बारिश के आंकड़ों पर गौर करें तो ऐसा मानसून पांच सालों में नहीं आया। इस बार की बारिश की स्थिति को देखें तो जुलाई माह में सर्वाधिक 430 एमएम बारिश हुई है। इसके बाद अगस्त में 194 एमएम और जून में 32 एमएम बारिश हुई।

48 घंटे में दो इंच बारिश्रइधर राजधानी में दो दिन से बारिश का दौर जारी रहा। गुरुवार और शुक्रवार को राजधानी में दो इंच बारिश दर्ज की गई। गुरूवार को जहां 41.8 एमएम बारिश हुई वहीं शुक्रवार को 8 एमएम बारिश दर्ज की गई। इधर शनिवार को भी जयपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
प्रदेश में 94 फीसदी बारिश

राजधानी के साथ प्रदेश में भी बारिश की स्थिति अच्छी बनी हुई है। मानसून के डेढ़ महीना बाकी है और प्रदेश में 94.5 फीसदी बारिश हो चुकी है। महज 6 फीसदी बारिश शेष है। अभी तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में बारिश का आंकड़ा अभी तक के सामान्य से अधिक चल रहा है। प्रदेश में कुल बारिश 501.21 एमएम हो चुकी है, जबकि अभी तक 357.69 एमएम बारिश सामान्य है। यानी 40 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। वहीं मानसून की कुल औसत बारिश 530 हैं।
पिछले पांच साल जयपुर में बारिश की स्थिति

2019 : कुल बरसात : 656 एमएम अभी तक : जून : 33, जुलाई : 430, अगस्त : 194 अभी तक सितंबर

2018 : कुल बरसात : 508.6 एमएम : जून : 91.4, जुलाई : 185.2, अगस्त : 122.2, सितंबर : 109.8
2017 : कुल बरसात : 314.08 एमएम : जून : 89.5, जुलाई : 126.4, अगस्त : 99.6, सितंबर : 27.3

2016 : कुल बरसात : 569.6 एमएम : जून : 37.0, जुलाई : 299.0, अगस्त : 200.3, सितंबर : 33.3
2015 : कुल बरसात : 356 एमएम : जून : 67.4, जुलाई : 207.5, अगस्त : 72.4, सितंबर : 8.7

2014 : कुल बरसात : 495.07 एमएम : जून : 24.9, जुलाई : 132.1, अगस्त : 232.1, सितंबर : 106.6
आंकड़े एएमएम में मौसम विभाग के अनुसार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो