scriptWeather Update: राजस्थान के 24 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी | Heavy rain likely in 24 districts, monsoon will enter in next 24 hours | Patrika News

Weather Update: राजस्थान के 24 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

locationजयपुरPublished: Jun 29, 2022 10:39:09 am

Submitted by:

santosh

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में मानसून प्रवेश करेगा। विभाग ने तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई है। 24 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Pre-Monsoon: अलवर-भरतपुर में झमाझम के बाद अब अब शेखावाटी में आस!

भरतपुर में गुरुवार को हुई झमाझम के बाद मुख्य बाजार में भरा बारिश का पानी।

जयपुर प्रदेश में मानसून की एंट्री होने को है। मानसून प्रवेश से ठीक पहले मंगलवार से प्रदेश में बारिश की शुरुआत हुई। उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर सहित अन्य स्थानों पर कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं जयपुर, अजमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर आदि जिलों में लोग उमस से परेशान रहे। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में मानसून प्रवेश करेगा। विभाग ने तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई है। 24 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में भारी बारिश होगी अलर्ट-

अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, टोंक, भीलवाड़ा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, करौली, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, सीकर, सिरोही, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, उदयपुर, भरतपुर, धौलपुर, करौली।

यहां हुई बारिश-
– कोटा में सुबह भीषण गर्मी से जूझने के बाद शाम को बारिश से राहत मिली। करीब 20 मिनट तक अच्छी बारिश हुई। वहीं जवाहर सागर बांध के पन बिजलीघर से मंगलवार सुबह 6 बजे से विद्युत उत्पादन शुरू किया गया है। पन बिजलीघर से विद्युत उत्पादन कर 1165 क्यूसेक पानी का निकास किया जा रहा है।

– बूंदी शहर में आधा घंटे तक तेज बारिश हुई। झालावाड़ व बारां में हल्की बारिश हुई।
– चित्तौडग़ढ़ में 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

– प्रदेश में सर्वाधिक बारिश उदयपुर में 22.4 मिमी दर्ज की गई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया।

पश्चिमी राजस्थान में पारा 45 पार-
दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में जहां बारिश हुई, वहीं पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में तेज गर्मी रही। बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर, पिलानी में तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो